साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया। इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड का खिताब जीता है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नाटु नाटु के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। अब इस पर जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने टिप्पणी की है।

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

राम चरण और अमित शाह की मुलाकात के बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अमित शाह और राम चरण अपने हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके बगल में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी खड़े हैं। इसी तस्वीर को शेयर करते हुए जाने-माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अर्बननक्सल्स और टुकडे टुकडेगैंग और विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के लिए बरनोल वाला पल।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘ये क्या बात हुई? कोई तर्क है बात का? वो ऑस्कर जीत कर आए हैं तो भारत सरकार की ओर से गृह मंत्री स्वागत नहीं करेगा?’

अनुराग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस का छोड़ो ये बताओ एक फ़िल्म मेकर के रूप में तुमने क्यों नहीं लाया ऑस्कर? अरे मैं तो भूल ही गया था C-ग्रेड के फ़िल्म मेकर का ऑस्कर में क्या काम।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब पंडित जी अब यही रह गया क्या जलने और जलाने के लिए।’

चिरंजीवी ने भी किया ट्वीट

वही इस तस्वीर को चिरंजीवी ने भी ट्विटर पर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि’एक सफल ऑस्कर कैंपन और भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर घर लाने के लिए टीम आरआरआर की ओर से रामचरण को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद अमित शाह जी। इस अवसर पर उपस्थित होकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’