‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘वीर-जारा’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही अब फिल्मों में एक्टिव न हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। प्रीति अक्सर वहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ कई मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं।

कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने फैंस के साथ एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जहां उन्होंने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वह विदेश में अपने जुड़वां बच्चों को कैसे पाल रही हैं।

बाबिल खान ने रोते हुए खोली थी स्टार किड्स की पोल, फिर डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, अब परिवार ने दी सफाई

बच्चे ना भूले की वह आधे भारतीय: प्रीति

प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “एक मां बनने और एक विदेशी देश में रहने के बाद मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं। चूंकि मेरे पति एग्नोस्टिक हैं, इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू के रूप में पाल रहे हैं। दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और मेरी पसंद को राजनीतिक रंग देकर मेरी खुशी छीन ली जा रही है।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि मैं जो हूं या अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने में गर्व महसूस करती हूं, उसके लिए मुझे जवाब देते रहना चाहिए।”

सरोगेसी के जरिए हुए जुड़वां बच्चे

बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की और इसके बाद उन्होंने साल 2021 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस जल्द ही सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देने वाली हैं और इसी मूवी के साथ वह एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के वीडियो देखने के लिए भारतीय फैंस अब अपना रहे हैं ये तरीका, हानिया बोलीं- रो दूंगी