पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान काफी एक्साइटेड रहती हैं, हालांकि उनकी टीम का परफॉर्मेंस ठीक ठाक ही रहता है, मगर एक्ट्रेस का एनर्जी लेवल कभी कम नहीं दिखाई देता और वो अपनी टीम को पूरा सपोर्ट करती हैं, एक बार तो उन्होंने अपनी टीम को अपने हाथों से आलू के पराठे भी बनाकर खिलाए थे। जी हां! प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के लिए आलू के पराठे बनाए थे वो भी पूरे 120।
मैचों के दौरान, प्रीति अक्सर स्टेडियम मैचों के बाद ब्रॉडकास्टर से बात भी करती हैं। ऐसी ही एक बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रीति बताती हैं कि उन्हें पंजाब किंग्स के क्रिकेटरों के लिए 120 आलू पराठे बनाने थे।
प्रीति जिंटा वीडियो में कहती दिख रही हैं, “मैंने बोला कि मुझे आलू का पराठा खाना है और होटल वाले ने एक मरेला, थकेला, सड़ेगा आलू पराठा दिया। तो मैंने कहा कि मैं तुम्हें सिखाती हूं, तो लड़कों (Punjab Kings Cricketers) ने कहा कि आप हमारे लिए भी बनाएंगी। मैंने कहा ऐसे तो नहीं, लेकिन अगर तुम अच्छे से जीतो तो मैं बनाऊंगी और वो जीत गए। मैंने कहा ठीक है और फिर मुझे उनके लिए करीब 120 पराठे बनाने पड़े थे। तब से अब तक फिर मैंने कभी आलू के पराठे नहीं बनाए।”
बता दें कि प्रीति जिंटा हर सीजन में अपनी टीम को फुल सपोर्ट करती हैं। उन्हें अक्सर स्टैंड से अपनी टीम के लिए चीयर करते हुए देखा जाता है और वो आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मालिकों के बीच काफी मशहूर हो गई हैं। प्रीति के होने से पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी में ग्लैमर और एक्साइटमेंट जुड़ गया है। वो मैचों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली टीम ओनर हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को पंजाब किंग्स पर सात विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद भी प्रीति जिंटा का जज्बा कम नहीं हुआ था। उन्हें हार के बाद भी कोहली के साथ मुलाकात की और उनसे बात की। दोनों का हंसी मजाक करते हुए वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ।
