Dancer Sapna Chaudhary: सपना चौधरी स्टेज परफॉर्मेंस की क्वीन कहीं जाती हैं। उनके कई डांस के वीडियोज पर मिलियन में व्यूज हैं। वह कई बार दिल खोलकर स्टेज पर परफॉर्म करती हैं लेकिन कई बार मूड ना होते हुए भी डांस करना पड़ता है। इस दौरान उनके फैंस सपना चौधरी से बस एक ही बात की डिमांड करते हैं कि वह केवल मुस्कुरा दें। इस बात का खुलासा करते हुए सपना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सबसे ज्यादा सीटियां तब पड़ती हैं जब मैं हंसती हूं। कई बार ऐसा होता है कि मेरा दिमाग ठीक नहीं होता है तो मैं मुस्कुरा नहीं पाती स्टेज पर। मैंने ऐसे-ऐसे लड़कों को देखा है जो स्टेज के पास आते हैं और कहते हैं डांस मत करो सिर्फ मुस्कुरा दो बहुत है। सपना ने ये भी कहा था कि सबसे ज्यादा कंप्लीमेंट मेरी मुस्कान को लेकर मिलते हैं।
सपना ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने पहली बार डांस गोविंदा के गानों पर किया था। वह गाना था-ओ मेरे सोना तुम मेरे हो ना। बकौल सपना तब मैं काफी छोटी और क्यूट थी। करीब सात साल की थी। तब मेरे पापा ने मुझे 10 रुपए का नोट दिया था। सपना ने इस दौरान कहा, कभी एक शो के 3 हजार रुपए मिलते थे आज मुंहमांगी रकम मिलती है।
पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस
सपना ने सबसे पहली बार स्टेज परफॉर्म अकेले नहीं बल्कि हरियाणा के मशहूर कॉमेडियन झंडू के साथ किया था। सॉलीड बॉडी गाने पर किया सपना का वह डांस काफी मशहूर हुआ था। उस समय सपना को लोग सॉलीड बॉडी के नाम से ही पुकारने लगे थे। इस गाने से जुड़े एक वाकए को बताते हुए सपना ने कहा था कि एक बार जागरण में गई थी जहां कुछ छोटे लड़के आपस में मुझे देखकर कहे जा रहे थे कि ये सॉलीड बॉडी वाली है। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरा ये गाना सचमुच में ही चल रहा है।
सपना का ‘सपना’
सपना ने इंटरव्यू में अपने सपने के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका सपना है हरियाणवी इंडस्ट्री में फिल्म सिटी लगाना। उनका कहना था कि उत्तर भारत में काफी टालेंट हैं। पहलवनी हो, सिंगिंग हो, एक्टिंग हो या डांसिंग हो चाहे खाने-पीने का मामला हो सबमें यहां के लोग आगे मिलेंगे।
बता दें हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों को काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

