धर्मेंद्र ने भले ही 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी गर्मजोशी, आकर्षण और असाधारण व्यक्तित्व आज भी उनके चाहने वालों की यादों में जिंदा है। उनकी पत्नी हेमा मालिनी और हिंदी फिल्म जगत के उनके दोस्त उनके गहरे प्रभाव को याद कर रहे हैं। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और धर्मेंद्र के साथी कलाकार भी उनसे जुड़ी कहानी शेयर कर रहे हैं।
उनमें से, अनुभवी साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार भी हैं, जिन्होंने उन दिनों की एक अविस्मरणीय घटना को याद किया जब वो रजनीकांत के साथ एक ही स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं। वहीं पास में धर्मेंद्र की भी शूटिंग चल रही थी।
उन्होंने कहा, “वाहिनी स्टूडियो में जब मैं रजनीकांत के साथ शूटिंग कर रही थी, तब मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला। वह अगले सेट पर थे।” उन्होंने उस चुनौतीपूर्ण सीन के बारे में बताया जिसे वे फिल्मा रहे थे। “हम एक लड़ाई वाला सीन शूट कर रहे थे जिसमें मुझे एक पेड़ से बांधा गया था और रजनीकांत को एक असली बाघ से लड़ना था क्योंकि उस समय हमारे पास वीएफएक्स नहीं था। बाघ ज्यादा खूंखार नहीं था, और रजनीकांत भी उस शॉट को करने में ज्यादा सहज नहीं थे।”
सीन के बीच में आ गए थे धर्मेंद्र
उस किस्से को बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच में ही अपना खास करिश्मा बिखेरते हुए धर्मेन्द्र सेट पर आये, लंबे, आकर्षक। वो रजनीकांत से मिले, बाघ की ओर देखा और अपने विशाल हाथों से उसे जोर से थप्पड़ मारा। बाघ ने बिल्ली जैसी प्रतिक्रिया दी। उस पल हममें से कोई भी कुछ नहीं कह सका।” हालांकि, इस घटना से रजनीकांत काफी घबरा गए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव ने जीता टिकट टू फिनाले, टास्क के बीच अशनूर ने पहुंचाई तान्या को चोट
“कुछ देर बाद, रजनीकांत अपनी कार में चले गए। हमने सोचा कि वह अपनी वैनिटी वैन में चले गए होंगे। कुछ देर बाद, निर्माता को उनका फोन आया। रजनीकांत ने कहा कि वह आदमी आया और बाघ को थप्पड़ मार दिया। वह अपने सेट पर वापस चला जाएगा, लेकिन मुझे यहां वापस आकर बाघ के साथ शूटिंग करनी है। बाघ को शांत होने दो।”
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और रजनीकांत ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया है। पहली फिल्म ‘इंसाफ कौन करेगा’ और ‘फरिश्ते’ (1991) में काम क्या था। दोनों ही एक्शन फिल्में थीं।
