बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही में अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। ये वीडियोओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 का है, जहां मीडिया से बात करते हुए तापसी एक रिपोर्टर से भिड़ गईं। दरअसल रिपोर्टर ने उनकी नई रिलीज ‘दोबारा’ की विफलता के बारे में पूछ लिया, जिसके बाद वो अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि ऐसे सवाल पूछने से पहले उन्हें थोड़ी रिसर्च करनी चाहिए।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कैमरा के पीछे से उनसे ‘दोबारा’ को लेकर चलाए गए नेगिटिव कैंपेन के बारे में पूछ बैठा। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा,”कौनसी फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया?” जब उस व्यक्ति ने जवाब नहीं दिया तो तापसी ने कहा,’आप मेरे सवाल का जवाब दीजिए। मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी। कौनसी फिल्म के साथ नहीं चलाया गया?’

इसपर उस व्यक्ति ने कहा कि फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म ‘दोबारा’ के खिलाफ नेगिटिव कैंपेन चलाया। इसे सुनकर तापसी ने कहा कि ऐसे सवाल पूछने से पहले जरा होमवर्क कर लेना सर।” इतना ही नहीं तापसी वीडियो में ‘चिल्लाओ मत भाई, फिर ये लोग बोलते हैं कि एक्टर्स को तमीज नहीं है’ भी कहती दिखीं।

अपने इस बर्ताव को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए तापसी ने कहा,”हम मूर्ख नहीं हैं, हम जाहिलों की तरह बिना किसी कारण अपना आपा नहीं खोते हैं। मैंने ये नहीं मानती कि मेरा रवैया किसी के प्रति असम्मानजनक था। मैं शांत थी, मैं सम्मानपूर्वक मुस्कुरा रही थी। हालांकि उस सज्जन ने मेरा बिल्कुल भी सम्मान नहीं किया। ”

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तमाम लोगों ने तापसी के इस एटीट्यूड को गलत बताया है तो वहीं कुछ को एक्ट्रेस का ये बेबाक अंदाज काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि तापसी इस तरह किसी पर भड़की हों, इससे पहले भी वो मीडिया से बात करते हुए इस तरह गुस्सा करती नजर आ चुकी हैं।

गौरतलब है कि ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 में, तापसी ने नेटफ्लिक्स फिल्म हसीन दिलरुबा में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल-पॉपुलर फिल्म अवॉर्ड जीता है। इसी अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस और रिपोर्टर के बीच ये बातचीत भी हुई।