अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबरा सिनेमाघरों में 19 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। समें तापसी के साथ अभिनेता पवेल गुलाटी हैं। फिल्म ने पहले दिन 72 लाख का कलेक्शन किया है। इस बीच कमाल आर खान ने ‘दोबारा‘ के कलेक्शन को लेकर मजाक उड़ाया और कहा कि ये 8 लाख से ज्यादा नहीं कमा सकती है। केआरके को फिल्ममेकर हंसल मेहता ने निशाने पर लिया। अब तापसी पन्नू ने भी नाराजगी जाहिर की है।
केआरके ने उड़ाया तापसी की फिल्म का मजाक
कमाल आर. खान खुद को नंबर वन क्रिटिक कहते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट के माध्यम से बॉलीवुड कलाकारों पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में केआरके ने तापसी की फिल्म ‘दोबारा’ पर तंज कसते हुए लिखा कि आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस तापसी की फिल्म दोबारा 215 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। दर्शकों के न होने की वजह से आज सुबह के सारे शोज कैंसिल हो गए। हाहाहा।
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि आप 100 प्रतिशत सही हैं तापसी, आप कितना भी चिल्ला- चिल्लाकर झूठे कलेक्शन्स बताओ, लेकिन पब्लिक को पता है कि असली बिजनेस क्या है। पब्लिक को पता है कि आपकी फिल्म डिजास्टर है और यह पब्लिक की समझ से बहुत दूर की फिल्म है इसीलिए तो पब्लिक देखने ही नहीं गई। आप खुद ही देखो।
हंसल मेहता ने किया तापसी पन्नू की फिल्म का सपोर्ट
हंसल मेहता ने केआरके पर निशाना साधते हुए कहा कि दोबारा ने 370 स्क्रीन पर 72 लाख का कलेक्शन किया है। जोकि किसी भी अच्छे आंकड़े से ज्यादा है। ये सिर्फ सेल्फ-प्रोक्लेम्ड एक्सपर्ट्स और क्रिटिक्स हैं, जो हमें प्रभावित करते हैं। इंडस्ट्री ने ऐसे मॉनस्टर को पैसे देकर पैदा किया है और अब यही लोग उन्हें लात मार रहे हैं।
तापसी ने दिया केआरके को जवाब
तापसी ने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि सर झूठ को जितना मर्जी जोर-जोर से बोला जाए वो सच नहीं बन जाता और ये लोग जो फिल्मों की वजह से ही हैं वो ही इंडस्ट्री को खत्म करने में लगे हैं तो सोचो कितने मूर्ख होंगे। वैसे भी दोबारा इनके दिमाग के लिए थोड़ी कठिन फिल्म है तो बेचारे क्या कर सकते हैं।