समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल हो गई हैं। यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अपर्णा का ये फैसला जनता को हैरान कर देने वाला था। इसे भाजपा की बड़ी उपलब्धि भी कहा जा रहा है। अपर्णा का दावा है कि भाजपा इस बार जबरदस्त जीत हांसिल करेगी।
इस बारे में जब एक न्यूज चैनल के एंकर ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। हमारा संकल्प है और हमनें हमेशा जनता की तरक्की, उन्नति और विकास के लिए सोचा है। इसलिए जनता को हमारे ऊपर पूरा भरोसा है।
इसके बाद एंकर ने उनसे सवाल किया कि आप जब सभाओं में जाती हैं तो अपने ससुर जी मुलायम सिंह का नाम लेती हैं। आप कहती हैं कि उनके कहे पर वोट दो और कहती हैं कि वो मोदी जी के फैन हैं। यानी भाजपा को वोट दो। जिसपर अपर्णा ने कहा, ”मैंने कोई झूठ नहीं बोला है। नेताजी ने पार्लियामेंट में ये बोला था, मैंने कोई गलत बात तो नहीं कही।” जिसपर एंकर ने कहा फिर आप मुलायम सिंह के नाम पर बीजेपी के लिए वोट मांग रही है।
मैंने नेताजी का वचन दोहराया: अपर्णा ने कहा, ”मैंने उनके नाम पर वोट नहीं मांगे, मैंने उनका वचन दोहराया। हम लोग वचन का पालन करने वाले भारतीय लोग हैं।” इसके बाद उन्होंने रघुकुल रीत सदा चली आई चौपाई बोलते हुए कहा, ”मैं तो केवल नेताजी की बात दोहरा रही थी, उनके नाम पर मैंने कभी वोट नहीं मांगे।”
आपको बता दें कि अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा ने प्रतीक से साल 2011 में शादी की थी, दोनों की एक बेटी भी है। अपर्णा ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों और राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएशन की है. इसके साथ ही उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय कई सालों तक शास्त्रीय संगीत सीखा। अपर्णा ने 2017 में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।