अनुराग कश्यप की गिनती बॉलावुड के बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में होती है। उन्होंने अब तक बनाई गई अपनी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फिल्महाल निर्देशक अपनी आगामी फिल्म देबारा को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में पावेल गुलाटी, राहुल भट्ट और शाश्वत चटर्जी भी हैं। फिल्ममेकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने बताया कि फिल्म सत्या के बाद उन्हें किडनैप कर लिया गया था।

पुलिस कमिश्नर ने अंडरवर्ल्ड तुमसे प्यार करता है

अनुराग कश्यप ने तन्मय भट के यूट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ के निर्माण की प्रक्रिया के दौरान गैंगस्टर और क्रिमिनल उनसे संपर्क करते थे, क्योंकि वे चाहते थे कि फिल्म मेकर उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाएं। मैंने तब मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें बताया कि मुझे सिक्योरिटी की जरूरत है। तो कमिश्नर ने मुझसे कहा कि आपको इसकी जरूरत नहीं है। अंडरवर्ल्ड तुमसे प्यार करता है, सब तुमसे प्यार करते हैं, आप जाएं। वाकई में, किसी ने मुझे धमकियों भरा फोन नहीं किया।

गैंगस्टर का साथी मुझे अजीब पार्टी में ले गया

फिल्ममेकर ने आगे बताया कि एक बार गैंगस्टर के दो साथी मेरे घर आए और कहा कि तु्म्हें हमारे साथ जाना होगा। मैंने उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं लेकिन उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया और उन्होंने दोबारा कहा कि तुम्हें हमारे साथ चलना होगा। अनुराग कश्यप ने बताया कि ऐसा फिल्म ‘सत्या’ की रिलीज के तुरंत बाद हुआ था।

एक गैंगस्टर की क्रिमनल पार्टी में पहुंचे थे निर्देशक

अनुराग ने आगे बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि किसी गैंगस्टर की क्रिसमस पार्टी थी। वहां पर मुझे सिंघासन पर बैठाया गया। गोद में बच्चे बिठा दिए। हम लोगों ने फोटो खिंचवाई। उन्होंने मुझे खाना खिलाया। ‘मेरी क्रिसमस’ बोला और कहा कि आपकी फिल्म बहुत अच्छी थी।

फिल्म सत्या हिंदी सिनेमा के लिए टर्निंग प्वॉइंट

दोबारा निर्देशक ने आगे कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद मनोज बाजपेयी और सौरभ शुक्ला के साथ भी कुछ ऐसा ही घटा था। साल 1998 की इस फिल्म को अभी भी भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण गैंगस्टर फिल्मों में से एक माना जाता है। यह हिंदी सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण टर्निंग प्वॉइंट था।

अनुराग कश्यप के प्रोजेक्टस

बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा फिल्ममेकर कृति सेनन के साथ भी एक फिल्म बना रहे हैं। शुरुआत में इसे किल बिल का हिंदी रीमेक बताया जा रहा था लेकिन अनुराग ने इसे महज अफवाह बताया था। इसके अलावा वह फिलम गुलाब जामुन पर भी काम कर रहे हैं।