साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर ‘अग्निपथ’ भले ही एक कल्ट क्लासिक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। मगर इसके प्रोड्यूसर यश जौहर फिल्म के फ्लॉप होने से बेहद दुखी हो गए थे। इसके बाद साल 2012 में उन्हीं के बेटे करण जौहर ने ‘अग्निपथ’ का रीमेक बनाया और फिल्म ने इतिहास रच दिया। जिस वक्त उनके पिता की फिल्म ‘अग्निपथ’ फ्लॉप हुई थी, तभी करण ने ठान ली थी कि वो दोबारा इस फिल्म को बनाएंगे।
करण जौहर के मन में इस बात का बड़ा दुख था कि उनके पिता की फिल्म पिट गई थी और उनके पिता यश जौहर इससे बेहद दुखी थे। पिता को उदास देख करण जौहर ने फैसला लिया था कि वो कभी न कभी ‘अग्निपथ’ को दोबारा बनाएंगे और उसे हिट जरूर करेंगे। आखिरकार ने ऐसा ही किया और फिल्म का उनका रीमेक वर्जन हिट नहीं सुपरहिट साबित हुआ।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार करण जौहर की अग्निपथ साल 2012 की चौथी सबसे बड़ी हिट थी। इस फिल्म का बजट 71 करोड़ रुपये था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 120 करोड़ रुपये रहा। उस साल की नंबर 1 फिल्म सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ थी, जिसने 186 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की ही फिल्म ‘दबंग 2’ थी, जिसने 149 करोड़ कमाये थे और तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउडी राठौड़’ थी, जिसका कलेक्शन 131 करोड़ था। पांचवें नंबर पर ‘हाउसफुल 2’ जो 111 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही थी और छठे नंबर पर रणबीर कपूर की ‘बर्फ़ी’ थी, जिसने 105 करोड़ रुपए कमाए थे।
बता दें कि 26 जनवरी को ‘अग्निपथ’ को 13 साल पूरे हो गए हैं, 26 जनवरी 2012 को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। ये फिल्म करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट की थी। संगीत दिया था अजय-अतुल ने। फिल्म का गीत ‘चिकनी चमेली’ जो कैटरीना पर पिक्चराइज हुआ था, बड़ा हिट था।
बता दें कि पहली ‘अग्निपथ’ में मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्जोंगपा, नीलम कोठारी थे। वहीं 2012 में आई इसकी रीमेक फिल्म में ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया था। इनके साथ फिल्म में संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा थे।