एंटरटेनमेंट जगत में एक के बाद एक दुखद खबरें सामने आ रही हैं, जहां बीते दिन दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया था। तो वहीं आज यानी 21 फरवरी को रेडियो/विविध भारती के सबसे जाने-माने अनाउंसर व टॉक शो होस्ट अमीन सयानी का निधन हो गया है। उन्होंने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। अमीन‌ सयानी के बेटे राजिल सयानी ने उसकी मौत की पुष्टि की है। अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर है। अमीन सयानी इतनी बड़ी शख्सियत थे कि एक बार तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी रिजेक्ट कर दिया था। इस बात का जिक्र खुद अमीन ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। 

अमिताभ बच्चन को कर दिया था रिजेक्ट

सयानी की पहचान ‘बिनाका गीतमाला’ से तो होती ही थी, लेकिन वे इसलिए भी जाने जाते हैं, क्योंकि इनकी वजह से ही अमिताभ बच्चन रेडियो जॉकी नहीं बन पाए थे। आज से करीब 40-45 साल पहले अमिताभ बच्चन  ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले एक्टर ‘आल इंडिया रेडियो’ गए थे। उस समय अमीन सयानी ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के अनाउंसर हुआ करते थे। बिग बी मुंबई के रेडियो स्टूडियो में ऑडिशन देने पहुंचे गए थे, बिना अपॉइंटमेंट लिए अमिताभ सयानी से मिलने चले गए। जिस वजह से सयानी ने उनसे मिलने से मना कर दिया था और बिना उनकी आवाज सुने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

सिनेमा एक शानदार एक्टर खो देता

हालांकि बाद में अमीन सयानी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मैंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आनंद’ देखी थी और उस समय जब मैंने उनकी आवाज को सुना तो वो मुझे बहुत ही बेमिसाल लगी। मुझे अपने उस इंकार पर आज बहुत ही बुरा लगता है, लेकिन दूसरी तरफ सोचता हूं कि जो हुआ अच्छा ही हुआ। अगर आज वो रेडियो में होते तो शायद मैं सड़क पर होता। साथ ही भारतीय सिनेमा अपना एक शानदार अभिनेता खो देता।”