बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार साल भर बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ये साल एक्टर हालांकि इस साल उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
साल 2022 में अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से लेकर पृथ्वीराज और रक्षा बंधन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाईं,और फ्लॉप साबित हुई। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब एक्टर को फ्लॉप फेस का सामना करना पड़ रहा है। 90 के दशक में भी अभिनेता लगातार करीब आधा दर्जन फ्लॉप फिल्मों में दिखाई दिए थे। इसी दौरान एक प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार के होर्डिंग्स लगाने से मना कर दिया था।
अक्षय कुमार को कैसे मिली थी फिल्म जानवर
सुनील दर्शन ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म जानवर के दौरान अक्षय कुमार ने मुझे फोन किया। एक्टर ने मुझसे कहा कि सर, मैं आपसे मिलना चाहता हूं। हमारी मुलाकात हुई। दिक्कत वाली बात ये थी कि उसकी करीब 13-14 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी तो ये मार्केटबल नहीं हैं। एक न्यू कमर जिस तरह से आता है, अक्षय तब उस तरह से आए थे और मैंने अक्षय कुमार को तो साइन कर लिया।
प्रोड्यूसर ने अक्षय की होर्डिंग्स लगाने से किया था मना
सुनील ने आगे बताया कि जानवर रिलीज होने के ठीक दो महीने पहले अक्षय मेरे पास आए और कहने लगे कि सुनील जी मैं बहुत परेशान हूं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के निर्माता ने फिल्म के पोस्टर नहीं लगाए हैं और ना ही एक भी होर्डिंग लगवाई है। जब मैंने अक्षय से पूछा कि प्रोड्यूसर ने क्या कहा है तो उन्हें बताया कि तुम्हारी औकात नहीं है की तुम्हारी फिल्म के होर्डिंग और पोस्टर लगाए।
फिल्म जानवर हुई थी बड़ी हिट
फिल्ममेकर ने आगे बताया कि मुझे अक्षय के लिए बहुत बुरा लगा। मुझे लगा उनका मनोबल टूट गया है। फिर मैंने अपनी फिल्म जानवर के लिए एक बिलबोर्ड में निवेश करने का फैसला किया। मैंने कहा कि एक काम पोस्टर और होर्डिंग में दो हीरोइनों को मत डालो, केवल अक्षय कुमार को रखो। मैंने जानवर फिल्म के पोस्ट और होर्डिंग लगवाए और फिल्म रिलीज़ हुई तो मुंबई से ज्यादा शोर बिहार, यूपी, राजस्थान, बंगाल, मध्य-प्रदेश से आया। दूसरे दिन ही फिल्म के कलेक्शन ऐसे हो गए थे जैसे ऑडियंस फिल्म से कनेक्ट फील कर रही थी। इस फिल्म से अक्षय को अलग पहचान मिली थी।
