अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ जो काफी समय से प्रोडक्शन स्टेज में थी, अब रिलीज के लिए तैयार है। जो लोग इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बस कुछ महीने और इंतजार करना होगा। इस कॉमेडी फिल्म शूटिंग पूरी होते ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी लॉक कर दी है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि इसकी टक्कर ‘धमाल 4’ से हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘वेलकम टू द जंगल’ 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह तारीख इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि फिल्म की रिलीज ‘धमाल 4’ से ठीक एक हफ्ते पहले तय की गई है। ‘धमाल 4’ 3 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी। ऐसे में दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने से बच सकेंगी। ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये फिल्म लंबे समय से बज में है, लेकिन इसे बनने में काफी समय लग गया। पहले खबर आई थी कि इसे क्रिसमस 2024 पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद ये फिल्म 2025 में भी रिलीज नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर बनी फिल्म ने पाकिस्तान में बनाया रिकॉर्ड, बनी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी
बताया जा रहा है कि फिल्म की लीड स्टार कास्ट के अलावा, ‘वेलकम टू द जंगल’ में 30 से ज्यादा एक्टर्स की एक टीम नजर आने वाली है। फिल्म में रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, दलेर मेहंदी, फरीदा जलाल, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, किरण कुमार, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, विंदू दारा सिंह, नवाब शाह, उर्वशी रौतेला, पुनीत इस्सर, अर्जुन फिरोज खान, दिवंगत पंकज धीर, सुदेश बेरी भी हैं। इनके अलावा हेमंत पांडे, म और सयाजी शिंदे भी फिल्म में हैं।
मनोरंजन के लिहाज से ये साल काफी मजेदार होने वाला है। ‘वेलकम टू द जंगल’ के अळावा ‘धमाल 4’ भी रिलीज हो रही है, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी नजर आएंगे। ऐसे में दर्शकों को जून-जुलाई 2026 में कॉमेडी फिल्मों की जबरदस्त डोज मिलने वाली है।
