वेव्स समिट 2025 का आज यानी कि 1 मई, 2025 को आगाज हो चुका है। इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारे से कई हस्तियों ने शिरकत की। इस फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। वेब्स 2025 के फंक्शन में कार्तिक आर्यन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसी बीच जब उन्होंने पीएम मोदी को देखा तो वो स्टेज पर नर्वस हो गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया और कहा कि उनकी धड़कनें बढ़ गई है, अब जब वो पहली बार पीएम के सामने बोला रहें। उनकी बात को सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। उन्होंने सबका स्वागत किया और कोई गलती होने से पहले ही माफी भी मांग ली।
समिट में कार्तिक आर्यन पीएम मोदी के सामने जब माइक पकड़ते हैं तो पहले सभी अतिथियों का स्वागत करते हैं। इस बीच वो पीएम, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार समेत सभी गेस्ट का वेव्स 2025 समिट में सभी का स्वागत करते हैं। अब स्वागत करने के बाद ही वो स्टेज से पीएम को संबोधित करते हुए माफी मांगते हुए कहते हैं कि उनकी हार्ट बीट तेज चल रही है। क्योंकि वो पहली बार उनके सामने कुछ बोल रहे हैं। कार्तिक पीएम से कहते हैं कि वो यहां का डेकोरन मेनटेन करने की पूरी कोशिश करेंगे। कुछ ऊंच-नीच हो तो इसके लिए पहले माफी मांग लेते हैं। एक्टर की इस बात पर सभी लोग स्माइल करते हैं।
शाहरुख खान की हो रही तारीफ
इसके साथ ही कार्तिक आर्यन से पहले शाहरुख खान का वीडियो सामने आया था। इसमें उनके जेस्चर की तारीफ हो रही है। उन्होंने पीएम मोदी समेत वेव्स में मौजूद गेस्ट्स का स्वागत किया। साथ ही शाहरुख ने सिर झुकाकर सभी का अभिवादन किया। उन्होंने जिस तरीके से अतिथियों का स्वागत किया। उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। इस बीच शाहरुख़ ख़ान ने अपने सफर को याद करते हुए सबको ‘नम्र’ रहने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से मिले प्यार के लिए दिल से धन्यवाद दिया। किंग खान ने महिलाओं के सम्मान तक पर बात की।