नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ का पहला गाना ‘ठरकी छोकरो’ लॉन्च हो गया है।

इस गीत में आमिर खान के साथ संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं। ‘ठरकी छोकरो’ राजस्थानी फोक पर आधारित है।

हांलाकि आमिर की फिल्म ‘पीके’ को रिलीज़ होने में अभी काफी देर है लेकिन इसके प्रमोशन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

वीडियो में देखें कैसे आमिर खान बन गए हैं ‘ठरकी छोकरो’…

यह फिल्म 19 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।