युक्रेन और रूस के बीच मचे घमासान की गूंज अब भारत में सुनाई देने लगी है। यूपी विधानसभा चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हेमा मालिनी ने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुनिया में अपने लिए खास जगह बनाई है, वर्ल्ड लीडर के रूप में उभरे हैं।’ हेमा मालिनी ने कहा कि ‘पूरी दुनिया के नेता चाहते हैं कि मोदी जी आगे आकर इस युद्ध को रोकें।’

हेमा मालिनी ने की पीएम मोदी की तारीफ: भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी बलिया के बिल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन में सभा करने पहुंची थीं। जहां उन्होंने अपने भाषण में रूस – यूक्रेन का जिक्र कर पीएम मोदी की तारीफ की। अब सोशल मीडिया पर लोग हेमा मालिनी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने हेमा मालिनी के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘मोदी जी, पुतिन भैया को ज्यादा मत धमकाना।’ रिजवान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ज्यादा बीच में ना जाना मोदी जी, देश को आपकी जरूरत है।’ अरविन्द कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पुतिन नहीं माने तो उनके घर पर शीघ्र ही ID, ED और CBI की रेड होनी वाली है।’

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया: कुश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बस करो बसंती जी। आपने इतनी मेहनत तो फिल्म शोले में भी नहीं की थी, जितनी मोदी जी के गुणगान में कर रही हैं।’ राम शंकर चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह लोग राजनीति की ABCD भी जानते हैं कि नहीं? अपने स्टारडम से चुनाव जीतते हुए चले जाते हैं, जनता को एकदम बेवकूफ समझते हैं क्या? भाषण में मोदी को भगवान और विश्व गुरु भी बता देते हैं।’

पंकज यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा और मीठा-मीठा बोल लेती हैं आप, अगली बार आपका टिकट कटेगा बशर्ते ऐसे ही बोलना जारी रखना पड़ेगा। ये अलग बात है कि योगी जी ही मोदी जी की नहीं सुनते।’ मोहम्मद शोएब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे ये भाजपा वालों को क्या हो गया है? पूरी दुनिया गलियां दे रही है और ये सम्मान समझ रहे हैं।’