फिल्म- वॉर 2
एक्टर- ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर
जॉनर- एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म
डायरेक्टर- अयान मुखर्जी
रेटिंग- 3/5
War 2 Movie Review In Hindi: बॉलीवुड में स्पाई यूनिवर्स की पहले कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। साल 2019 में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ को रिलीज किया गया था, जिसकी हिट के बाद आदित्य चोपड़ा ने अपनी सुपरहिट ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ को स्पाई यूनिवर्स में तब्दील की। इसके बाद इसी के तहत शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज किया गया, जो कि 2023 की ग्रैंड हिट रही थी। ऐसे में अब स्पाई यूनिवर्स की एक और फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज किया गया, जो कि 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। इसे निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ही इसकी कहानी को लिखा है। इस फिल्म के जरिए स्क्रीन पर बॉलीवुड और साउथ का महासंगम हुआ है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं। वहीं, इसके जरिए कियारा आडवाणी के साथ ऋतिक भी पहली बार रोमांस करते हुए दिखे हैं। ऐसे में अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड पर इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए फिल्म का रिव्यू…
निर्माता आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ की कहानी ऐसे देशभक्त की है, जो दुनिया के लिए गद्दार हो सकता है लेकिन, देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर सकता है। इसकी कहानी मेजर कबीर और विक्रम के इर्द-गिर्द ही घूमती है। ‘वॉर’ में कबीर (ऋतिक रोशन) को देश के लिए लड़ते हुए देखा गया था लेकिन, इस बार उन्हें खतरनाक किराये का कातिल दिखाया गया है। दरअसल वो अपने बॉस कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) के ऑर्डर पर इंटरनेशनल किलर बनने का ढोंग करता है। दुश्मन भी इस चाल को समझ नहीं पाते हैं। इसमें कली को देश के दुश्मनों का अंतर्राष्ट्रीय संगठन दिखाया गया है। कबीर रॉ के तहत काम करते हैं, जिसमें उनके बॉस विक्रम कौल (अनिल कपूर) होते हैं। इस रॉ में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी) भी होती है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए रॉ ज्वॉइन की हुई होती हैं।
जहां पिछली बार ‘वॉर’ में कबीर को पकड़ने का जिम्मा खालिद हुसैनी (टाइगर श्रॉफ) को दिया गया था वहीं, इस बार रॉ में स्पेशल यूनिट ऑफिसर का रोल विक्रम प्ले कर रहे हैं, जिसे जूनियर एनटीआर ने निभाया है। ऐसे में फिल्म की आधी से ज्यादा जिम्मेदार जूनियर एनटीआर पर ही होती है। इसकी कहानी में कुछ नयापन नहीं है। ये पुरानी सब्जी को तड़का लगाकर पेश करने जैसा है।
ऋतिक रोशन पर भारी पड़े जूनियर एनटीआर
‘वॉर 2’ में सभी एक्टर्स की एक्टिंग कमाल की लगी है। कहानी में भले ही नयापन ना हो लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि एक्टिंग के भरोसे ही इसकी कहानी टिक पाई है। फिल्म में जूनियर एनटीआर कमाल लगे हैं। उनका लुक और गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला है। फिल्म में उनका रौब साउथ सुपरस्टार के जैसे ही लगा है। फिल्म में कियारा के पास करने के लिए खास नहीं होता है। वो एक बेहतरीन और टैलेंट अफसर के रोल में हैं लेकिन, उनका स्क्रीन स्पेस कम देने की वजह से उनका किरदार जस्टिफाई नहीं हो पाया। ट्रेलर में जिस तरह से उनके किरदार को बोल्ड दिखाने की कोशिश की गई है फिल्म में उससे फीकी नजर आती हैं। ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के बिकिनी सीन के जैसे ही कियारा के बिकिनी शॉट को भुनाने की कोशिश की गई थी लेकिन, इसमें मेकर्स सफल नहीं दिखे हैं। इसके साथ ही अनिल कपूर भी अपने किरदार में खूब जंचे हैं लेकिन, उनके टैलेंट का मेकर्स ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाए।
फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी खूब जंची है। ऋतिक इस फिल्म में मेन कैरेक्टर में हैं लेकिन, मूवी की जान जूनियर एनटीआर हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन्स भी हैं, जिसमें साउथ एक्टर उन पर भारी भी पड़ते नजर आते हैं और उसे स्क्रीन पर देखना दिलचस्प होता है।
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन?
‘वॉर 2’ का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर को शानदार दिखाया है लेकिन, ऋतिक रोशन की एंट्री जबरदस्ती वाली लगी है। हालांकि, मेकर्स ने इसे धांसू दिखाने की जरूर कोशिश की है। वहीं, जूनियर एनटीआर अपने रोल में हर जगह परफेक्ट लगे हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा खिंचा हुआ सा लगता है। फिल्म में सस्पेंस डालने के चक्कर में अयान ने कुछ सीन्स को खींच दिया है, जिसे देखकर लगता है कि कुछ भी डाल दिया है। वहीं, सेकंड हाफ में फर्स्ट हाफ की स्टोरी आगे बढ़ने की बजाय भटकी हुई सी दिखती है। हालांकि, अयान मुखर्जी ने विक्रम और कबीर का शानदार बॉन्ड दिखाया है। कुल मिलाकर अयान को फिल्म के डायरेक्शन कहीं ना कहीं फीका पड़ा है। इसके साथ ही फिल्म का ड्यूरेशन ऐसी कहानी के लिए ज्यादा है।
अयान ने फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा बनाया है। 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के 20 मिनट के क्लाइमैक्स में कई राज खुलते हैं, जो आपको भी हिलाकर रख देते हैं। लेकिन, इस बारे में जानने के लिए पूरी मूवी देखनी होगी।
फाइनल वर्डिक्ट
आपको बता दें कि ‘वॉर 2’ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है और अगर आपको स्पाई फिल्में देखना पसंद है, जिसमें एक्शन से लेकर रोमांस हो तो आप इसे देख सकते हैं लेकिन, अगर आप कुछ नया तलाश रहे हैं और ये सोचकर जा रहे हैं कि कुछ दिलचस्प देखने के लिए मिलेगा तो आपके हाथ निराशा ही हाथ लगेगी। वहीं, जूनियर एनटीआर के फैन हैं तो जरूर देख सकते हैं। इसके साथ ही ऋतिक के साथ फ्रेश जोड़ी है तो ये आपको कुछ नया मिलेगा। Tehran Movie Review: बड़े राजनीतिक खेलों का आईना है ‘तेहरान’, जॉन अब्राहम के टैलेंट के साथ करती है इंसाफ