कोविड के दौरान बहुत सी बड़े बजट की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। सिनेमाघरों से ज्यादा दर्शक ओटीटी के जरिए मनोरंजन करना पसंद करते हैं। क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर व्यक्ति को उनके मन के मुताबिक कंटेंट मिल जाता है। लेकिन ओटीटी पर गाली गलौच और अभद्रता बढ़ती जा रही है।
इसी को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा है कि क्रिएटिविटी के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं की जा सकता। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। अगर इस बारे में नियमों कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो उनका मंत्रालय इससे पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली-गलौज रोकने के लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे। असभ्यता कतई स्वीकार नहीं हो सकती है।
ओटीटी को लेकर अनुराग ठाकुर का बयान
दरअसल अनुराग ठाकुर नागपुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि ‘ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर कहीं न कहीं शिकायतें पिछले कुछ समय में बढ़नी शुरू हुई हैं। हम इसको बड़ी गंभीरता के साथ ले रहे हैं। सही समय पर सही कदम उठाया जाएगा। अभी तक जो प्रक्रिया है कि पहले लेवल पर फिल्म के प्रोड्यूसर को उन शिकायतों को दूर करना होता है। 90-92 प्रतिशत शिकायतें वही बदलाव करके दूर करते हैं। उसके बाद उनके एसोसिएशन के लेवल पर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है तो अधिकतर शिकायतें वहां दूर होती हैं। आगे के मामलों में जब सरकार के लेवल पर बात आती है, तो डिपार्टमेंटल कमेटी है। उसमें कड़ी कार्रवाई के जो भी नियम हैं उस हिसाब से हम लोग कार्रवाई करते हैं।’
क्या है ओटीटी प्लेटफॉर्म
बता दें कि OTT यानी ओवर द टॉप एक स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सभी प्रकार के सेंसर बोर्ड से मुक्त है। पिछले दो साल में लोगों के एंटरटेनमेंट के तरीकों में काफी बदलाव आए है। इसकी लोकप्रियता दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है।
वहीं, कुछ प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी हैं जहां आपको कुछ या फिर सारा ही कंटेंट फ्री में मिल जाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत अमेरिका में हुई थी। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार इन में से कोई भी प्लेटफॉर्म भारत के नहीं हैं। साल 2008 में रिलायंस ने भारत में ओटीटी की शुरुआत की थी। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भारत में सबसे पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म Bigflix लॉन्च किया था।