Vivek Agnihotri On Air India Flight Incident: बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अब हाल ही में एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा मामले पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि अगर अरोपी मिश्रा की जगह कोई खान होता तो उसके खिलाफ अब तक बहुत लोग बोलने वाले खड़े हो जाते। इसी पर फिल्ममेकर ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि कानून सभी के लिए समान होता है। यह तो मीडिया है जो भेदभाव का काम करती है।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में क्या कहा
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कानून सबके लिए एक है, ये तो मीडिया (आपके अनुसार गिद्ध मीडिया) है जो भेदभाव करने का काम करती है। मुझे यकीन है कि अगर वो शख्स मिश्रा की जगह खान होता तो अब तक आप जैसे लोगों ने उसे विक्टिम की तरह प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया होता। विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा कि प्लीज इस बारे में जरूर सोचिएगा।’
यात्री अगर ‘खान’ होता तो- राजदीप
वहीं टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इतना नशे में धुत बिजनेसमैन जो फ्लाइट में सह-यात्री पर पेशाब करता पाया गया, उसका नाम शंकर मिश्रा है। क्या होता अगर वो कोई खान होता। अंदाजा लगाइए की प्राइम टाइम पर सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ कितना गुस्सा होता। मेरे हिसाब से मिश्रा हो या खान सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए। सहमत हैं?’
क्या है पूरा मामला
26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया था। महिला द्वारा टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत के बाद इस मामले पर एक्शन लिया। पुलिस ने 7 जनवरी को आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस से लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय तक सख्त नजर आ रहे हैं।