द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को कौन नहीं जानता। फिल्ममेकर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

निर्देशक को बीते काफी दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हमला बोलते हुए भी देखा जा रहा है। इसी बीच उन्होंने भारत सरकार द्वारा कश्मीरी हिंदू नरसंहार मामलों को फिर से खोलने की घोषणा पर संतोष व्यक्त किया है।

अब विवेक अग्निहोत्री ने CJI चंद्रचूड़ से हाथ जोड़कर कहा है कि वह रिटायर होने से पहले एक धर्म का काम करते हुए जाएं। विवेक अग्निहोत्री ने ऐसा क्यों कहा आइए आपको बताते हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने सीजेआई से की अपील

नीलकंठ गंजूवाला केस के रिओपन होने पर व‍िवेक अग्नि‍होत्री ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “मैं हाथ जोड़कर चीफ जस्ट‍िस चंद्रचूड़ जी से प्रार्थना करता हूं कि वो रिटायर होने से पहले एक धर्म का काम करते हुए जाएं। धर्म का काम से मेरा मतलब रिलीजन नहीं है। गीता वाले धर्म से है। सत्यमेव जयते का काम करते हुए जाएं। यह वो धर्म है जिससे उन्हें मोक्ष और मुक्ति की प्राप्ति होगी और उससे उन्हें वाकई में बहुत-बहुत ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा। कश्मीर में हिंदूओं का जो जेनोसाइड हुआ, उस केस को स्वत: संज्ञान लेते हुए खोल सकते हैं।”

CJI मेरी सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड देख लें

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि “लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया था खोलने के लिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनके पास एविडेंस नहीं हैं। अब माननीय चंद्रचूड़ जी से मेरा निवेदन है कि अगर वह एविडेंस देखना चाहते हैं तो वह मेरी सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड देख लें। उससे उनको इतने एविडेंस मिल जाएंगे। कि वह चाहें तो स्वतः संज्ञान ले सकते हैं। एक औरत कहती है कि मेरा रेप हुआ तो बात मानी जाती है। फ‍िर मेरे पास तो इतने इंटरव्यू हैं, क्या वो एविडेंस नहीं माना जाएगा?”

बता दें कि विवेक की अपकमिंग वेब सीरीज ‘कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ जी5 पर 11 अगस्त को रिलीज की जा रही है। इससे पहले फिल्ममेकर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई थी। इसके अलावा फिल्ममेकर इन दिनों अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’को लेकर भी चर्चा में हैं।