द केरल स्टोरी जब से रिलीज हुई है फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लगातार बैन करने की मांग की जा रही हैं। जहां कई जगह फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, तो वहीं वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रदर्शन पर अब रोक लगा दी है।

उनका कहना है कि इस फिल्म में दिखाए गए सभी दृश्य राज्य की शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे बैन कर दिया गया। पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन किए जाने के बाद द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर गुस्सा जाहिर किया है। फिल्ममेकर ने सीएम को लीगल नोटिस भी भेज दिया है।

विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स का बदनाम करने की कोशिश की है। अब इस पर जाने माने बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसा है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विवेक अग्निहोत्री बहुत अच्छे से जानते हैं कि बुढ़ापे में 500 करोड़ कैसे कमाने हैं।

विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर केआरके का तंज

दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘हाल ही में,जब कोलकाता में मैंने घोषणा की कि मेरी आगामी 2024 की फिल्म ‘द डेल्ही फाइल्स’ 1946/47/71 के बंगाल नरसंहार के बारे में है और हाल ही के दिल्ली दंगों सहित लगातार सांप्रदायिक संघर्ष के लिए उसी खिलाफत की विचारधारा कैसे जिम्मेदार है, तो मुझ पर हमला किया गया था, गाली दी और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कोलकाता के एक मॉल में मेरी खुद की किताबों पर हस्ताक्षर करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।’

फिल्ममेकर के इस ट्वीट पर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘भाई आप समझ गए होंगे कि बुढ़ापे में ₹500Cr कैसे कमाए जाते हैं। राजनेता लड़ते रहेंगे और प्रचार से आप करोड़ों रुपये कमाएंगे। आप चतुर और प्रतिभाशाली हैं।’

फिल्ममेकर को लेकर कमाल खान ने किया ट्वीट

वहीं केआरके ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘मैं विवेक अग्निहोत्री से इतना ही कहना चाहता हूं कि भाई कहावत तो सुनी ही होगी, कि ज़्यादा खींची टूट जाती है। और कोई भी कहावत ग़लत नहीं है। तो जरा संभल कर।’ वहीं केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड में सबसे निराश व्यक्ति है। उन्होंने अपने जीवन में सभी बकवास फिल्में बनाईं, इसलिए बॉलीवुड ने उन्हें एक बड़े निर्देशक के रूप में नहीं पहचाना। और फिल्म कश्मीर फाइल्स के बाद भी बॉलीवुड के लोग उन्हें भाओ देने को तैयार नहीं हैं! ऐसे में वह और भी मायूस हो गए हैं।’