बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

अब हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने सेम सेक्स मैरिज को शहरी अवधारणा बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्ममेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि समलैंगिक विवाह शहरी अवधारणा नहीं है। यह कोई अपराध नहीं है। यह समाज की जरूरत है। फिल्ममेकर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें लिखा है कि ‘केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सेम सेक्स मैरेज एक शहरी अवधारणा है, जो देश के सामाजिक परिवेश से बहुत दूर है। सेम सेक्स मैरेज का विस्तार एक नई संस्था का निर्माण करेगा।’

इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा कि ‘नहीं। सेम सेक्स मैरिज एक शहरी अवधारणा नहीं है। यह एक लोगों की जरूरत है। हो सकता है कि कुछ सरकारी वर्ग ने इसका प्रारूप तैयार किया हो, जिन्होंने कभी छोटे शहरों और गांवों में यात्रा नहीं की होगी। सबसे पहले, समलैंगिक विवाह एक अवधारणा नहीं है। यह एक जरूरत है। यह एक अधिकार है। और भारत जैसी प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता में ये सामान्य होना चाहिए, अपराध नहीं।’

हंसल मेहता ने भी समलैंगिक विवाह का किया समर्थन

वहीं जाने माने फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी इसका समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए के ट्वीट किया है। हंसल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सुप्रीम कोर्ट आओ, रास्ता दिखाओ। समलैंगिक विवाहों को वैध करो।’

हंसल ने 2022 की एंथोलॉजी सीरीज से एक एपिसोड का जिसका उन्होंने निर्देशन किया था, यह सीरीज एक समलैंगि कपल की कहानी पर आधारित थी। इसके अलावा उन्होंने ‘मॉडर्न लव: मुंबई’में भी कुछ इसी तरह की कहानी दिखाई थी। बताते चलें कि आज यानी 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की बेंच समलैंगिक विवाह आज सुनवाई करने वाली है।