फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भोपाली पर दिए गये बयान को लेकर विवादों में आ गए। कांग्रेस के कई नेताओं और आम लोगों ने सोशल मीडिया पर अग्निहोत्री के इस बयान की आलोचना की और माफी की मांग की। इतना ही नहीं, मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में एक FIR भी दर्ज करवा दी गई। अब भोपाल को लेकर विवेक अग्निहोत्री का नया वीडियो सामने आया है।

“भोपाल दुनिया का सबसे सबसे सुंदर शहर”: विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पल्लवी जोशी से पूछ रहे हैं कि दुनिया में सबसे अच्छा शहर कौन सा है? जवाब में पल्लवी कहती है भोपाल। इस पर अग्निहोत्री भी अपनी सहमति देते है। एक और ट्वीट के जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि “भोपाल को सबसे बेहतरीन तरह का क्लब बनाना है। आइए भोपाल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दें।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग विवेक अग्निहोत्री के भोपाली वाले बयान पर तंज कस रहे हैं तो कुछ लोग भोपाल को और प्रसिद्द करने के विचार की तारीफ कर रहे हैं। नीरज शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “भोपाल पहले से ही प्रसिद्ध है लेकिन क्या आपने नहीं कहा कि भोपाली होमोसेक्सुअल हैं?” अजय राज चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि “लेकिन आपने कहा कि भोपाली समलैंगिक हैं, यह दोहरा चरित्र है।”

सौमिल थापक नाम के यूजर ने लिखा कि “भोपाली को भोपाल से निकाल सकते हो लेकिन भोपाल को भोपाली से कोई नहीं निकाल सकता।” सहदेव सिंह बघेल नाम के यूजर ने लिखा कि “भोपाल है ही इतना प्यारा, सभी का अपनी बाहें फैला कर स्वागत करता है।” कृष्ण आचार्य ने विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए लिखा कि “थोड़ा तौल-मोल कर बोला करो भाई।”

शिवाय नाम के यूजर ने लिखा कि “जब एफआईआर होती है तो ऐसा ही होता है भोपाली।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “भोपाली खूबसूरत है क्योंकि आपने कहा था कि लोग समलैंगिक हैं, अब तो FIR दर्ज हो चुकी है।” अभिनव कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “आप दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी हैं जो भारत जैसे शांतिपूर्ण देश को बांटन की कोशिश कर रहे हैं।”

बता दें कि पिछले दिनों विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि भोपाली का एक अलग मतलब भी होता है। भोपाली मतलब होता है होमोसेक्सुअल। विवेक अग्निहोत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हुई थी।