Vishal Dadlani: बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी आए दिन अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में रहते हैं। इस बार विशाल ददलानी ने चीनी सेना का भारतीय सीमा में घुसने को लेकर एक ट्वीट किया। विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में लिखा-‘चीन के 5 से 10 हजार सिपाही भारत में घुसकर, हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। मीडिया उनकी बात नहीं कर रही। एक ‘कबूतर जासूस’ की बात कर रही है। आपको फिर से गुमराह किया जा रहा है, ताकि आप अंकल से सवाल न करें। देखना हो, तो साफ दिखाई देगा। न देखना हो तो थालियां पीटते रहिए।’
विशाल ददलानी के इस ट्वीट को देख कर ढेर सारे रिएक्शन भी सामने आने लगे। कई लोगों ने विशाल की बात का विरोध किया और कहा कि तुम अपना काम करो, सरकार और आर्मी को मत बताओ कि उन्हें क्या करना है। एक यूजर ने विशाल की बात का जवाब देते हुए लिखा- ‘यह वॉट्सएप के मैसेज शेयर मत किया करो और फेक न्यूज मत फैलाया करो वरना अभी एफआईआर हो गई ना। तो इधर-उधर फ़्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और फ़्रीडम ऑफ स्पीच की दुहाई देते हुए दिखोगे।’
तो किसी ने कहा- ‘अब चाइना की फंडिंग वाले भारत विरोधी अरबन नक्सल ऐसे ही चिल्लाएंगें।’ एक यूजर ने कहा- चुप करो तुम एंटी नेशनल कहीं के, हमारी सेना के खिलाफ कुछ न कहना तुम। शर्म करो।’ एक यूजर गुस्से में बोला- ‘शायद चीन के दलाल को चीन ने ये खबर आधिकारिक तौर पर भिजवाई है, तभी तो जिसकी खबर हमारे सेना के गुप्त विभाग तक को नहीं, वहां ये महाशय यहां साझा कर रहे हैं।’
चीन के 5-10 हज़ार सिपाही भारत में घुसकर, हमारी ज़मीन पे कबज़ा किये हुए हैं.
मीडिया उनकी बात नहीं कर रही.
एक “कबूतर जासूस” की बात कर रही है.आप को फिर से गुमराह किया जा रहा है, ताकि आप अंकल से सवाल न करें.
देखना हो, तो साफ़ दिखाई देगा. न देखना हो तो थालियाँ पीटते रहिये. /p>— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 27, 2020
एक अन्य यूजर ने कहा- बॉर्डर पर जाकर जरा एक रात बिताकर देखना। समझ आ जाएगा, किसने किस पर कब्जा किया हुआ है। तुम कान से खून निकालने वाले गानों पर फोकस करो। देश की सरकार और इंडियन आर्मी को अच्छे से पता है कि उन्हें क्या करना है।’ एक अन्य ने कहा- ‘चीन के कुछ जासूस मुंबई में भी बैठे हुए हैं, चीनी सैनिकों का सफाया करने से पहले इन जासूसों का सफाया जरूरी है। खाते है यहां का और गाते है चीन और पाकिस्तान का।’