Vishal Dadlani: लॉक डाउन के बावजूद एक दिन पहले मुंबई के बांद्रा (Bandra) में हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए थे। वे मांग कर रहे थे कि उन्हें घर भेजा जाए और सरकार इसकी व्यवस्था करे। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बांद्रा की घटना पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। तमाम लोग लाठीचार्ज के लिए पुलिस की आलोचना कर रहे हैं और हालात न संभाल पाने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बांद्रा की घटना पर रिएक्शन दिया है।

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘बांद्रा स्टेशन के बाहर लोगों का बड़ा झुंड इकट्ठा हुआ। इस बात की असलियत यह है कि एक व्हाट्सएप मैसेज सर्कुलेचट हुआ, जिसमें कहा गया था कि 14 तारीख को जब लॉक डाउन खुलेगा तो ट्रेनें शुरू हो जाएंगी और लोग अपने गांव जा पाएंगे। मुंबई के प्रवासी मजदूरों के पास काम नहीं है। काम नहीं है तो वेतन नहीं है, वेतन नहीं है तो खाना नहीं है और रहने की जगह भी नहीं है। लाचार होकर गरीब मजदूर स्टेशन पहुंचे थे, ताकि वे अपने गांव जा सके…’।

विशाल डडलानी ने आगे कहा कि ‘बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर एक मस्जिद है। किसी ने जानबूझकर दिमाग यूज करते हुए एक वीडियो शूट किया और कहा कि देखिए मस्जिद के बाहर लोग इकट्ठा हो गए हैं और सारे मुसलमान हैं। जबकि ऐसा नहीं है भीड़ में हर धर्म के यूपी, बिहार और राजस्थान जैसी जगहों के प्रवासी मजदूर थे। उन सब में एक ही बात कॉमन थी कि वे गरीब थे और अपने घर जाना चाहते थे। जानबूझकर हमें गुमराह किया जा रहा है…’।

इससे पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी बांद्रा की घटना पर कमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘भीड़ बांद्रा स्टेशन टिकट लेनी आयी थी। ये भूखी… लाचार…अभागी भीड़ है। सोशल डिस्टेंसिंग तो एक ऐसी लक्जरी है, जो वही हासिल कर सकता है कि जिसके सिर पर छत है, पेट भरा है और एकाउंट पैसे हैं, ताकि बिना काम के भी कुछ दिन सर्वाइव कर सके…’।