भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली न सिर्फ भारत के सबसे कामयाब और पॉपुलर क्रिकेटरों में से एक हैं, बल्कि वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका एक रेस्टोरेंट चेन है, जिसका नाम वन8 कम्यून है। इस रेस्टोरेंट के अभी तक पूरे भारत में 10 आउटलेट खुल चुके हैं और मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में इसके एक से ज्यादा आउटलेट हैं। बता दें कि मुंबई में जो इसका पहला आउटलेट खुला था, उसका कनेक्शन फिल्मों से जुड़ा हुआ है।
किशोर कुमार के बंगले में बना है रेस्टोरेंट
विराट कोहली का वन8 कम्यून रेस्टोरेंट मुंबई के जुहू में स्थित है, जिसे 2022 में खोला गया था। इस रेस्टोरेंट को महान गायक किशोर कुमार के पुराने बंगले में बनाया गया है। अपने रेस्टोरेंट के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कोहली ने बताया था कि उनके मन में किशोर कुमार के लिए हमेशा एक खास जगह रही है। विराट ने कहा, “उनके गानों ने मुझे इमोशनली बहुत छुआ है। जब मुझसे पूछा जाता था कि अगर कोई शख्स जिंदा होता तो मैं किससे मिलना चाहता, तो मैं हमेशा कहता था किशोर दा, क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी बहुत करिश्माई थी।”
इसके आगे विराट ने कहा, “मुझे कभी भी स्ट्रक्चर्ड जगहों पर जाना पसंद नहीं आया। मुझे वो रेस्टोरेंट पसंद हैं, जहां आप कभी भी जा सकें। जिसका किचन सुबह खुलता है और पूरे दिन खुला रहता है। हमारे यहां (रेस्टोरेंट) इवेंट्स भी होते रहते हैं। इंटीरियर भी रॉ और कैज़ुअल है। आपको यहां शर्ट पहनकर नहीं, बल्कि टी-शर्ट और शॉर्ट्स में आ सकते हैं, चिल कर सकते हैं, कॉफी पी सकते हैं। यहां का माहौल हमेशा से ही चिल आउट रखने का इरादा था।”
ग्लास पैनल से बनी है छत
विराट के रेस्टोरेंट चैन का नाम उनके क्रिकेट पहचान से खास जुड़ाव रखता है, क्योंकि 18 नंबर उनकी जर्सी पर लिखा हुआ है। इसलिए जाहिर है कि उनकी जर्सी को One8 Commune आउटलेट की दीवार पर खास जगह मिली हुई है। रेस्टोरेंट की छत ग्लास पैनल से बनी होने के कारण यहां काफी धूप आती है, जिससे दिन भर नेचुरल लाइट से माहौल रोशन रहता है।
एक बाउल स्टीम्ड राइस की कीमत 318 रुपये
बता दें कि जूहू आउटलेट के मेन्यू के अनुसार, वहां के एक कटोरी स्टीम्ड राइस की कीमत 318 रुपये है। सॉल्टेड फ्राइज की कीमत 348 रुपये है। एक तंदूरी रोटी की कीमत 118 रुपये होगी, जबकि एक बेबी नान की कीमत भी 118 रुपये है। डेजर्ट में मस्केर्पोन चीज केक की कीमत 748 रुपये है। यहां तक कि पेट फूड की कीमत भी 518 रुपये से 818 रुपये तक है।
