Virat Kohli On Avneet Kaur Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 में अपना दम दिखा रहे हैं। वहीं, क्रिकेट के अलावा अब वह एक और चीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में क्रिकेटर ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक ग्लैमरस फोटो पर लाइक कर दिया था, जिसके बाद उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। अब इस मुद्दे पर विराट ने एक पोस्ट कर सफाई दी है।
विराट कोहली ने दी सफाई
विराट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मेरी फीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई बेवजह धारणा न बनाई जाए। समझने के लिए धन्यवाद।”
अजय देवगन की Raid 2 की रिलीज के बीच रिटायर्ड IRS अफसर ने बताया कैसे होती है असली ‘रेड’
लोगों ने किया था विराट को ट्रोल
बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली के लाखों फैन हैं, जो उन्हें फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में जब विराट ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत के फैन पेज से शेयर की गई कुछ फोटोज को लाइक कर दिया, तो वह चर्चा में आ गए थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो उन्हें ट्रोल करना तक शुरू कर दिया था। किसी ने लिखा कि उनका फोन उनके बच्चों वामिका और अकाय के पास होगा, तो किसी ने लिखा कि बेटा पापा को फोन दो। इसी के बाद अब क्रिकेटर ने पोस्ट कर सब साफ कर दिया है।
इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं अवनीत
अवनीत कौर छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में ‘मेरी मां’ में काम करके कदम रखा था। इसमें उन्होंने झिलमिल का किरदार निभाया। इसके बाद अवनीत कॉमेडी सीरीज ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ का हिस्सा बनीं। जून 2012 में, उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन में देखा गया। इसके अलावा अवनीत ने ‘अलादीन’, ‘चंद्र नंदिनी’ समेत कई शो में काम किया। वहीं, उन्हें ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘लव की अरेंज मैरिज’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
शुभमन गिल संग भी जुड़ा नाम
बता दें कि अवनीत कौर का नाम हाल ही में इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल संग भी जुड़ा था। हालांकि, शुभमन ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए यह साफ कर दिया था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं।
‘बिग बॉस 17’ फेम अनुराग डोभाल उर्फ यूके 07 राइडर ने की शादी, आयशा खान ने दिखाई पहली तस्वीर