प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें जमानत मिली तो असम पुलिस ने एक और केस में उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जिग्नेश ने अधिकारियों पर कथित रूप से हमला किया, अभद्र व्यहार किया। जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। कापड़ी ने मेवाणी की गिरफ्तारी से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए लिखा,” मोदी का यही गुण मुझे बहुत भाता है। जो करते हैं, शिद्दत से करते हैं, डंके की चोट पर करते हैं। नमन है!” फिल्ममेकर के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संजय पुरोहित नाम के यूजर ने लिखा,”बड़ी शिद्दत से आतंकियों को ठिकाने लगाया मोदी जी ने, देश का माहौल खराब करने वाले लंगूरों को समझ लेना चाहिए था। शेर है, छोड़ेगा नहीं। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”
हितेष पटेल ने लिखा,”आप भी देश तोड़ने की प्रवृति खुलेआम डंके की चोट पर करते हैं। हम तो अंजान लोग थे। हमें सुबह का शाम तक याद नहीं रहता था। मगर आप जेसे सेक्युलर लोगों की देन है, आज हमें 19 जनवरी 1990 तक नहीं हमें 1400 साल पहले तक का धीरे-धीरे याद आ रहा है। केवल याद आने से इतनी तकलीफ।”
भुवन ने लिखा,’आप भी तो अपना काम शिद्दत से करते हो। देखो मोदी जी कितने भी अच्छे काम कर लें पर मजाल कि तुम्हारे मुंह से उनके लिए कोई अच्छी बात निकल जाए। हिंदुओं के ऊपर कितने भी अत्याचार हो जाएं, भले ही तुम्हारे सामने। मजाल की तुम उनको बचा लो या उनके लिए कुछ लिख दो। मालिक के अच्छे गुलाम हो।”
दिलीप कोठारी नाम के यूजर ने लिखा, ”जो फारूक अब्दुल्ला का अहंकार मिट्टी में मिला सकता है, उसके लिए आप और मेवाणी तो बच्चे हैं साहब। ऐसे ही ट्वीट करते रहो और 2029 तक मजे लो और रोजगार भी क्या बचा है साहब।”
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को पीएम नरेंद्र मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी। लेकिन एक बार फिर असम पुलिस ने जिग्नेश को गिरफ्तार कर लिया।