बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि जब तक कि समय सही नहीं हो जाता, वह इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं और आने वाले 2025 में वह आखिरी बार दिखाई देंगे। उनके इस पोस्ट ने कुछ लोगों को हैरान, तो कुछ को कन्फ्यूज कर दिया है। पोस्ट देखने के बाद लोगों का कहना है कि एक्टर ब्रेक ले रहे हैं, तो कुछ इसे मार्केटिंग बता रहे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि ये पीआर स्टंट भी हो सकता है।
हालांकि, इन सभी चीजों पर अभी विक्रांत ने कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, एक्टर की मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है, जिसे सभी से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बहुत सारे मंत्रियों ने फिल्म की तारीफ की और कई स्टेट में इसे टैक्स फ्री भी किया गया। अब संसद भवन में भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है, जहां पीएम मोदी और ओम बिड़ला इसे देखेंगे।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
धीरज सरना के निर्देशन में बनी और एकता कपूर, शोभा कपूर द्वारा निर्मित इस मूवी ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब आज 2 दिसंबर को संसद भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इसे देखने वाले हैं। ये फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है, जिसमें देखने को मिला था कि कैसे एक ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिसमें 90 श्रद्धालुओं को मौत हो गई थी। इसमें विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आई हैं।
विक्रांत ने लिया संन्यास
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे। मैं आपके सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास हुआ कि अब फिर घर वापस जाने का समय आ गया है।
एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के रूप में भी। आने वाले 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक कि समय सही नहीं हो जाता। आखिरी दो फिल्में और कई सालों की यादें। बता दें कि अगले साल एक्टर की जीरो से रीस्टार्ट समेत कुछ और फिल्में भी आने वाली हैं।