Vikas Dubey Encounter: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस के मुताबिक विकास को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था। इसी बीच काफिले की वो गाड़ी पलट गई, जिसमें विकास बैठा था। कहा जा रहा है कि इसके बाद विकास ने भागने का प्रयास किया और मुठभेड़ में उसको मार गिराया गया।
विकास दुबे की मुठभेड़ पर सोशल मीडिया पर भी तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं और इस नाटकीय घटनाक्रम पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं। इसमें पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस पर तंज कसा। सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई अनुराग क्या आप किसी नई फ़िल्म या वेब सीरीज़ के लिए लेखकों को ढूँढ रहे हो? आप UP STF से सम्पर्क कर सकते हैं, यहाँ काफी प्रतिभाशाली स्क्रिप्ट राइटर बेमतलब पुलिस की नौकरी में अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं।’
सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘जानबूझकर मारा गया है विकास दुबे को। यह किसी भी एंगल से एनकाउंटर नहीं है, जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सिर्फ विकास दुबे ही घायल क्यों? पुलिस वाले भी घायल हुए होंगे और जब भागना ही रहता तो आत्मसमर्पण क्यों करता?।’
वहीं, नितेश द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा ‘विकास जिंदा रहता तो बहुत “नकाब” हटने वाले थे। अब पुलिस एवं उत्तर प्रदेश के राजनीतिज्ञ चैन की नींद सो पाएँगे, यही कारण है उसका मरना ज़रूरी था।’
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1281413518357495808?s=19
चंद्रशेखर पाल ने लिखा ‘और इस तरह विकास दूबे तो मारा गया पर भ्रष्ट राजनीति फिर से बच गयी’। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीओ और एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को कल उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे रिमांड पर यहां लेकर आ रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई है।