बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन हाल ही में फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आई हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूं तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में रहते हुए कई हिट फिल्में की हैं, साथ ही कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है। लेकिन वह अपने लंबे करियर में अभी तक किसी भी फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिखाई एक्ट्रेस से कई बार यह सवाल भी किया गया कि वह किसी भी फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिखाई क्यों नहीं दीं? ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने इसकी वजह बताई।

विद्या बालन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “जब भी मैं किसी फिल्म को प्रमोट करने जाती हूं तो मुझसे हमेशा यह सवाल किया जाता है कि मैं शाहरुख खान के साथ किसी भी फिल्म में क्यों नजर नहीं आई। कई बार लोगों ने मुझसे यह सवाल भी किया। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।”

विद्या बालन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे कभी भी शाहरुख खान की किसी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया था। ऐसे में मैंने सोचा कि जब कभी भी यह होगा और अगर स्क्रिप्ट मुझे पसंद आएगी तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगी।”

बता दें कि विद्या बालन ने फिल्म ‘हे बेबी’ में शाहरुख खान के साथ काम किया था। दरअसल, फिल्म के गाने ‘मस्त कलंदर’ में शाहरुख खान ने केमियो किया था, जिसमें वह विद्या बालन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ नजर आए थे। हालांकि इसके बाद वह कभी भी किसी सीरीज या फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

बता दें कि विद्या बालन के अलावा शाहरुख खान ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के बाद कभी भी अक्षय कुमार के साथ भी काम नहीं किया। इस बात को लेकर कई बार शाहरुख खान से भी सवाल किया गया था। ऐसे में शाहरुख खान ने कहा कि जितनी जल्दी अक्षय कुमार उठते हैं, मैं उतनी जल्दी नहीं उठ सकता हूं। शाहरुख खान ने कहा कि अगर हम किसी फिल्म में कास्ट होते भी हैं तो हम सेट पर कभी नहीं मिलेंगे।