बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज 46 साल की हो गई हैं और इस वक्त फिल्म ‘भुल भुलैया 3’ में अपने किरदार और कमाल के ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर चर्चा में हैं। आज विद्या इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब साइन करने के बाद भी फिल्म उनके हाथ से निकल जाया करती थी। इतना ही नहीं कुछ डायरेक्टर ने तो उन्हें मनहूस का टैग तक दे दिया था।

जी हां! इंडियन एक्सप्रेस के शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए इसके बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि जब वो साउथ की फिल्में कर रही थीं तो उनकी बैक टू बैक दो फिल्में फ्लॉप हुई थीं, जिसके बाद उन्हें मनहूस का टैग मिला था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो तीन साल तक इस बात को लेकर काफी दुखी रही थीं। उन्हें रिजेक्शन की फीलिंग ने अंदर से तोड़ दिया था।

विद्या ने बताया था कि वो रात-रात भर सो नहीं पाती थीं, वो बिस्तर पर जाकर रोती थीं। मगर वो हार नहीं मानीं। उस वक्त के किस्से को शेयर करते हुए विद्या ने बताया था कि साउथ में उन्होंने मोहन लाल के साथ फिल्म की जो फ्लॉप हो गई, फिर उन्होंने एक और मलयालम फिल्म की वो भी फ्लॉप हो गई, ऐसे में वहां उन्हें अनलकी और मनहूस कहा जाने लगा। जिन लोगों ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया था, उन्होंने भी उनकी जगह अपनी फिल्म में किसी और हीरोइन को ले लिया। इतना ही नहीं एक प्रोड्यूसर ने कहा था कि वो विद्या की कुंडली पढ़ चुका है और विद्या अनलकी हैं।

इतना ही नहीं विद्या को बॉडी शेमिंग भी खूब झेलनी पड़ी। मगर उनके फैंस ने उन्हें वैसे ही पसंद किया और आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करती हैं। जो एक वक्त पर फिल्म पाने के लिए तरस रही थीं आज वो करोड़ों की मालकिन हैं, मगर अब भी उन्होंने अपना घर नहीं खरीदा है।

‘भूल भुलैया 3’ एक्ट्रेस विद्या बालन मुंबई के जुहू में सी-फेसिंग आलीशान घर में रहती हैं और कुछ महीने पहले उनके घर की 12 तस्वीरें इंटरनेट पर आई थीं, जिनमें उनके घर का कोना-कोना नज आ रहा था। मगर इस घर में किराये पर रहती हैं।

किराये के घर में रहती हैं करोड़ों की मालकिन

2024 की शुरुआत में विद्या ने बताया था कि उन्होंने घर किराये पर लिया है। उन्होंने कहा था, “हमने करीब 25 घर देखे लेकिन किसी भी घर के लिए मन नहीं माना। मैं जीवनभर अपने माता-पिता के साथ अपने ही घर में रही हूं। ये एक किराये का घर है और मैं हमेशा से सोचती थी कि मैं किराये के घर में नहीं रहना चाहती। हमें वो किराये का घर (किराए का) बहुत पसंद आया। 25 घरों को देखने के बाद, हम यहां वापस आ गए क्योंकि हमें यह पसंद आया लेकिन हमने इसे किराये पर लेने का फैसला किया। हमारा मकान मालिक खुश है क्योंकि उसे मोटा चेक मिल रहा है।”

जीक्यू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विद्या बालन 136 करोड़ की मालकिन हैं। हर साल उनका बैंक बैलेंस बढ़ रहा है। वह एक फिल्म के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वह फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंस, सोशल मीडिया प्रमोशन से मोटी कमाई करती हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।

उनके कार कलेक्शन की बात करें तो विद्या के पास एक Mercedes benz S550 है, जिसकी कीमत लगभग 1.37 करोड़ रुपये है। दूसरी कार उनके पास Mercedes E-Class है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है और उनके पास एक Mercedes GLC 300 भी है, जिसकी कीमत लगभग 67 करोड़ है।

फिल्म प्रोड्यूसर से विद्या ने की है शादी

विद्या बालन ने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बारे में विद्या बालन ने सालों बाद इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में बताया। विद्या ने बताया कि किसी को उनके और सिद्धार्थ के अफेयर के बारे में नहीं पता था। वह चोरी-छिपे मिलते थे।

पैपराजी कल्चर नहीं था तो नहीं फैली खबर

विद्या ने कहा था, “तब पैपराजी कल्चर शुरू ही हुआ था और मैं नहीं चाहती थी कि ये सब बाहर आए। मुझे याद है कि हमारी शुरुआत की कुछ डेट तो कार में ही हुई थी। हम बस घूमते रहते थे, बांद्रा से टाउन जाते थे और वापस आते थे। लेकिन वो बहुत अच्छा समय था। बहुत एक्साइटिंग था और मुझे लगता है कि इसमें मजा आता था क्योंकि इसे थोड़ा छिपाना पड़ता था, जिसमें मुझे बहुत मजा आया। वो वक्त काफी अच्छा था।”

विद्या बालन ने बताया था कि वो शादी के लिए कई लड़कों से मिली थीं, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ बात को लेकर वो कन्फ्यूज हो जाती थीं, मगर जब वो सिद्धार्थ को मिलीं तो उनके मन में कोई सवाल नहीं था। अब दोनों की शादी को कई साल बीत चुके हैं और वो साथ में खुश हैं। विद्या बालन ने अपनी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी को लेकर और भी ढेर सारी बातें की थी। डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…

बता दें कि विद्या बालन ने हाल ही में 15 से 20 किलो वजन कम किया है। ऐसा उन्होंने डेली वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डाइट से किया है।