विद्या बालन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो कभी किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं रहती हैं। मुद्दा कोई भी हो चाहे उनसे जुड़ा हो या फिर सामाजिक ही क्यों ना हो वो अपनी राय रखने में हिचकिचाती नहीं हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की और अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। विद्या ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपना किसिंग सीन संजय दत्त के साथ दिया था। इस दौरान संजू बाबा ने उन्हें कंफर्टेबल किया था। इसी के साथ ही उन्होंने को-एक्टर से जुड़ा एक और किस्सा साझा किया जब किसिंग सीन से पहले एक्टर ने चाइनीज खाया था और बिना ब्रश किए ही सेट पर आ गया था। चलिए बताते हैं।

दरअसल, विद्या बालन ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने पहली बार स्क्रीन पर अपना किसिंग सीन संजय दत्त के साथ दिया था और वो काफी सपोर्टिव थे। साथ ही अपने एक को-एक्टर के साथ अनुभव के बारे में भी बताया, जिसका उन्होंने नाम नहीं लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ इंटीमेट सीन के लिए को-एक्टर चाइनीज खाकर सेट पर आ गया था। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें लहसुन और सोया सॉस की बदबू आ रही थी। एक्टर ने अपने दांस में ब्रश तक नहीं किए थे।

विद्या बालन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो अपने मन में सोच रही थीं कि क्या उनका कोई पार्टनर नहीं है? एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि बदबू आती रही लेकि उन्होंने मिंट्स या कुछ ऑफर नहीं किया क्योंकि वो उस समय नई थीं तो वो डरी हुई थीं।

संजय दत्त संग किसिंग सीन का एक्सपीरियंस

इसके साथ ही विद्या बालन ने स्क्रीन पर पहली बार किसिंग सीन देने के एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया, जो उन्होंने संजय दत्त के साथ दिया था। विद्या ने बताया कि उनको सीन के लिए कंफर्टेबल करने के लिए संजय दत्त सुबह-सुबह ही उनसे मिलने के लिए पहुंचे और कहा कि वो नर्वस हैं। संजू बाबा ने उनसे पूछा कि इस सीन को कैसे किया जाना चाहिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कि उस सीन को शूट करने के बाद संजय दत्त उनके पास आए और उन्हें कहा कि सीन अच्छा हुआ। फिर वो उनके माथे पर किस करके वहां से चले गए थे।

श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन पति; 10 सेकंड के सीन के लिए झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, नाम बदलकर छोड़ दिया देश