भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से उपचुनाव में एक बार फिर दिनेश लाल यादव को टिकट दिया है। 2019 में भाजपा में शामिल हुए ‘निरहुआ’ ने पिछले लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से चुनाव भी लड़ा था लेकिन अखिलेश यादव से 2.5 लाख से अधिक मतों से हार गए। वहीं नामांकन से पहले दिनेश लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिनेश लाल यादव के साथ, सांसद रवि किशन, सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय नजर आ रहे हैं। चारो एक गाड़ी में बैठे हुए है और गाड़ी खुद दिल्ली सांसद मनोज तिवारी चला रहे हैं। चारों आपस में बातें करते हुए हंसी-मजाक कर रहे हैं। इसी बीच रवि किशन, मनोज तिवारी के गाड़ी ड्राइव करने को लेकर कमेंट करते हैं, इस पर सभी हंसने लगते हैं।
रवि किशन कहते हैं कि ये गाड़ी चलाने के लिए डॉलर में पैसे लेते हैं, एक लाख डॉलर। इस पर दिनेश लाल यादव हंसते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे चार लोगों में से दो सांसद है और चारों कलाकार तो हैं ही। अभिनेता होने के साथ ही रवि किशन, गोरखपुर से सांसद भी हैं जबकि मनोज तिवारी गायक, अभिनेता होने के साथ ही दिल्ली से सांसद है।
वहीं दिनेश लाल यादव चुनाव लड़ने जा रहे हैं और अगर चुनाव जीत जाते हैं तो वह भी सांसद बन जाएंगे। रितेश पाण्डेय एक प्रसिद्द गायक हैं लेकिन वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि तीन बीजेपी नेताओं के साथ उनका वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों का अनुमान है कि आने वाले समय में वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
नामांकन करने पहले दिनेश लाल यादव ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘भगवान ने अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दी, यही वजह है कि उन्होंने आजमगढ़ से इस्तीफा दे दिया।’ कानपुर में हुई हिंसा को लेकर निरहुआ ने कहा, उपद्रव व दंगा फैलाने वालों की दवा बाबा की सरकार अच्छी तरह से करती, ऐसा इलाज होगा कि आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी के लिए भी आजमगढ़ की सीट जीतना जरूरी है, बसपा ने भी ताकत झोंक दी है और निरहुआ तो अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।