उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कुछ नेता अपने कार्यकाल में हुई गलतियों के लिए माफी भी मांग रहे हैं। हाल ही राबर्ट्सगंज के भाजपा विधायक व प्रत्याशी भूपेश चौबे (Bhupesh Chaubey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे भरी सभा में उठक बैठक कर रहे थे।
भूपेश चौबे का अब एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भूपेश चौबे किसी गांव में वह एक बुजुर्ग के पैर की मालिश कर रहे हैं। हालांकि वीडियो कब और कहां बनाई गई है, इससे जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस वीडियो की और भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे की चर्चा खूब हो रही है।
भाजपा प्रत्याशी के इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि 5 वर्ष तक जनता के बीच में जाएंगे नहीं और आज तेल लगाएंगे। तेल लगाने की आदत है इन्हें ऐसे नेताओं को तो बिल्कुल भी वोट नहीं देना चाहिए और मोदी जी और योगी जी ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकाले। 5 वर्ष तक जनता के बीच में जाएंगे नहीं और चुनाव के वक्त तेल लगाएंगे।
गरिमा नाम की यूजर ने लिखा कि चुनाव के समय जनता को लुभाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन अब जनता भी समझदार हो चुकी है, सुनते सबकी हैं और करते अपनी हैं! आशीष भारती नाम के यूजर ने लिखा कि क्या दिन आ गए हैं, अगर सही में काम किया होता तो ये दिन ना देखना पड़ता।
सोनू कुमार ने लिखा कि अगर नहीं जीता तब विधायक जी का क्या हाल होगा? कपिल त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि 5 साल पहले जब विधायक थे तो अपने विधानसभा में काम किए होते हैं, सब के घर गए होते तो यह नौबत ना आती। जब विधायक बन जाते हैं नेता तब किसी की सुनते नहीं और अब मालिश कर रहे हैं।
वैश ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि “चौबे गए थे,छब्बे बनने ,दुबे बनकर आए।” बीपी भास्कर नाम के यूजर ने लिखा कि “ये तो (वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग) इनके पिताजी रामेश्वर प्रसाद चौबे हैं। आप लोग बिना मतलब मतदाता-मतदाता कर रहे हो”।