बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विक्की ने मुंबई (Mumbai) के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। विक्की और कैटरीना को सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

विक्की कौशल की शिकायत पर मुंबई पुलिस की साइबर ब्रांच ने आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम आदित्य राजपूत है। आरोपी कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था और उनके पोस्ट पर अश्लील कमेंट्स लिखता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (धमकी) और 354 (डी) (महिला का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट 67 के तहत भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी कैटरीना कैफ को इंस्टाग्राम पर स्टॉक कर रहा था और उसने एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर ही धमकी का मैसेज भेजा था।

सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि कैटरीना कैफ से पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी एक पत्र के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान सलमान खान के नाम का एक पत्र मिला था, जिसमें अभिनेता की हालत सिद्धू मूसेवाला के जैसी करने की धमकी दी गई थी।

इस मामले में सलमान खान की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी। कुछ दिनों पहले ही में सलमान खुद मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने गन लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया था।