Vibhu Raghave: ‘निशा और उसके कजिन्स’ टीवी शो में सौरव का किरदार निभाने वाले एक्टर विभु राघवे कैंसर से पीड़ित हैं, पिछले साल उन्हें पता चला कि वो कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं। पिछले साल एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की थी। पिछले एक साल से वो कैंसर का इलाज करा रहे हैं और अब उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं। इसके बाद इंडस्ट्री में उनके दोस्त मोहित मलिक और अदिति मलिक एक फंडरेजर की शुरुआत की है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी मदद कर सकें।

मोहित और अदिति मलिक ने लिखा है- हम अपने दोस्त वैभव कुमार सिंह राघवे के इलाज के लिए पैसे एकत्र कर रहे हैं, वो रेयर कोलन कैंसर से जूझ रहे हैं। हमारे लिए ये खबर शॉकिंग थी, कृपया उनकी मदद करें। जिससे उनके लिए ये सफर आसान हो जाए।

अदिति और मोहित यह भी लिखा है कि पिछले साल जब विभु का इलाज चल रहा था तब उन्होंने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था, लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अभी और ट्रीटमेंट की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ketto.org से जुटाया गया सारा फंड खत्म हो गया है और फिलहाल मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी इम्यूनोथेरेपी होती है, एक थेरेपी की कीमत 4.5 लाख रुपये है। इलाज के लिए बहुत बड़ी रकम की जरूरत पड़ेगी, हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप भी मदद करें तो ये राह आसान हो जाएगी।

यहां देखिए पोस्ट

निशा और उसके कजिन्स और ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके एक्टर मोहसिन खान ने भी विभु के इलाज के लिए मदद की गुहार की है। विभु ने सावधान इंडिया के एपिसोड्स में भी काम किया है। विभु खुद भी अस्पताल से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को अपनी हेल्थ की जानकारी देते रहते हैं।