Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार नॉर्थ अमेरिका टूर पर जाने वाले हैं, लेकिन उसका वीडियो शेयर करना अक्षय कुमार को महंगा पड़ गया। वीडियो देखकर अक्षय कुमार के फैन उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें कनाडा जाने को कह रहे हैं।
क्या है मामला?
दरअसल अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और मौनी रॉय के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये सितारे ग्लोब पर चलते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर फैंस दावा कर रहे हैं कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रखा है। लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें कनाडा जाने के लिए कह रहे हैं।
यहां देखिए वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है एंटरटेनमेंट होगा 100 प्रतिशत। शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट नॉर्थ अमेरिका में। कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, हम मार्च में आएंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें माफी मांगने को कह रहे हैं और देश की रिस्पेक्ट करने को भी कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है इस हरकत के लिए आपको करोड़ों देशवासियों से क्षमा मांगनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा है थोड़ी तो रिस्पेक्ट कर लो इंडिया की। लोग उन्हें कनाडियन कुमार कहकर भी ट्रोल कर रहे हैं।
अक्षय कुमार को उनकी सिटिजनशिप के लिए कई बार ट्रोल किया जा चुका है क्योंकि उनके पास भारत का नहीं कनाडा का पासपोर्ट है। हालांकि एक्टर खुद को दिल से भारतीय कहते हैं लेकिन यूजर्स उन्हें ट्रोल करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं देने जाना चाहते हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। फिल्म का पहला गाना ‘मैं खिलाड़ी’ जबरदस्त हिट हो चुका है, कल फिल्म का दूसरा गाना रिलीज होगा।