अभिनेता वरुण धवन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई दी है। वरुण धवन के फैंस भी लगातार अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वरुण धवन अपने जन्मदिन के मौके पर सुबह पांच बजे उठ गए और सुबह-सुबह ही उन्हें सरप्राइज भी मिल गया।

सुबह-सुबह ही वरुण को मिला सरप्राइज!: दरअसल खुद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वरुण धवन नीले, हरे और गोल्डन गुब्बारों से सजावट के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल ये उनकी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ का सेट है, जहां वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें ये सरप्राइज में देखने को मिला।

बवाल के सेट पर मिला सरप्राइज: वरुण धवन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “यह मेरा स्वीट 16 नहीं है, लेकिन अपने इस जन्मदिन को काम करते हुए बिताकर बहुत खुशी हो रही है। पिछले दो जन्मदिन मैंने अपने घर पर मनाए थे लेकिन आज सुबह 5:30 बजे उठकर बवाल के सेट पर आकर अच्छा लग रहा है। यह साल 2022 मेरे लिए बहुत खास है, ‘जुग-जुग जियो’ और ‘भेड़िया’ रिलीज के लिए तैयार है।”

करण जौहर ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं: वहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने भी वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई अपने-अपने अंदाज में दी है। करण जौहर ने लिखा कि “चलो थोड़ी पब्लिसिटी भी हो जाए और लगे हाथ शुभकामनाएं भी दे ही दूं। जन्मदिन मुबारक हो वरुण उर्फ ​​कुकू। तुम जियो हजारों साल, बॉक्स ऑफिस पर मचाओ बवाल। पैसे लेना कम, अभिनय करो ज्यादा, वरना बेचारे निर्माता का कब होगा फायदा। दिल के बड़े हो तुम, भेड़िया जंगल के, मैं तुम्हें अभी और हर रोज सिर्फ एक छात्र के रूप में प्यार करता हूं। प्यार के लिए एक बार और #jugjuggjeeyo!

इतना ही नहीं, वरुण धवन की फिल्म “जुग-जग-जियो” की स्टार कास्ट टीम ने भी एक वीडियो संदेश के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। वीडियो में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली और राज मेहता नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों निर्माता नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में वरुण धवन व्यस्त हैं।