उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत के बाद आम लोगों से लेकर राजनेता, सेलिब्रिटीज़ तक अपना आक्रोश सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। हिंदी साहित्य के कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने भी इस घटना को लेकर नेताओं और मीडिया पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हाथरस की बेटी का शाप हमारे सर पर है! बच्चियां अभी भी उसी हाल में हैं! नेतागण बिहार में बिजी हैं! देश का चौथा खंभा राजविदूषकों के यहां चरस को पुड़िया ढूंढने में बिजी है! सभ्यता के पतन का मार्ग इन दिनों जीडीपी की तरह ईज़ी है, ईश्वर ही राह दिखाए।’

तो वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। तमाम स्टार्स और सेलेब्स पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कर रहे और अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमें कब तक इस तरह के क्रूर अपराधों को सहन करना होगा!! इस भयावह घटना के अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।’

वहीं हर मुद्दे पर मुखर रहने वालीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने जातिवाद को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ हर एक इंसान जो जातिवाद से इनकार करता है, जो यह कहता है कि जाति को लेकर भारत में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता, उसे यह पढ़ना चाहिए..और हम सबको शर्म आनी चाहिए!’

स्वरा ने अपने ट्वीट में संस्थाओं को उदासीनता पर भी तीखा प्रहार किया। वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने अपराधियों को फांसी पर लटका देने और गोली से मार देने की बात कही। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘हाथरस की इस क्रूर घटना को देखकर बहुत गुस्सा है और मैं परेशान हूं। हमारा कानून इतना सख़्त हो कि सजा के बारे में सोचकर ही रेपिस्ट भय से कांपने लगे। इन आरोपियों को फांसी पर लटका देना चाहिए।’

बताते चलें, यूपी के हाथरस में गैंगरेप की यह घटना 14 सितंबर को हुई थी। 20 वर्षीय दलित युवती से हैवानियत करने वाले युवक कथित रूप से ऊंची जाति के थे। उन्होंने युवती को जान से मारने की कोशिश में रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और जीभ काट दी। पहले तो उसका इलाज अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में चला फिर हालत बिगड़ जाने पर दिल्ली के सफदजंग अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।