उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। यूपी सरकार के आदेश के बाद कई जगहों पर हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। प्रशासन और पुलिसकर्मी भी पुष्पवर्षा करते नजर आये तो फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस पर तंज कसा है।

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने कसा तंज

विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि “हफ़्ते में एक बार सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर मुकदमा करने वाली पुलिस पूरे सावन सड़क घेरने वालों पर फूल बरसा रही है ! एक देश, एक क़ानून कहां है?” फिल्ममेकर विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर अब तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कापड़ी साहब, कांवड़िया सिर्फ सड़क नहीं घेरते। इतनी भी नफरत ठीक नहीं।’ मीनाक्षी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर मांग कीजिए यूनिफार्म सिविल कोड की, सभी नागरिकों को समान कानून आवश्यक है तो समान नागरिक संहिता लानी होगी।’

ओम प्रकाश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसी से दुखी होकर कुछ लोगों ने आज मजार तोड़ डाली जिससे कि कांवरियों को बदनाम किया जा सके,सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने में आप जैसों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।’ जीशान अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेशक हम कावड़ यात्रा के खिलाफ नहीं है जो हर सड़क, हर रास्ता, हर मॉल के पास से गुजरती है और उसे सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं और मुस्लिम धर्म में कोई नमाज भी पढ़ ले तो मुकदमा दर्ज किया जाता है। एक देश में दो अलग-अलग कानून क्या यही इंसाफ है?’

नवल कंबोज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नमाज खाली पड़ी मस्जिद में भी पढ़ी जा सकती है, हरिद्वार से जल लेकर देश के अलग -अलग स्थानों पर जाने के लिए बंद कमरा या खाली मैदान नहीं, सड़क की ही जरूरत होती है।’ सोम गुर्जर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करने वाले कांवड़ियों से इतनी नफरत क्यों है आपको?’

बता दें कि 25 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हेलीकाप्‍टर से वेस्‍ट यूपी के कई स्‍थानों पर कांवड़ियों पर पुष्‍प वर्षा की। सहारनपुर और मुज्जफरनगर गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की है। इसको लेकर कई लोगों ने से सरकार पर तंज कसा है।