बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उनका स्टारडम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। जब अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा भारत आए थे तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया था और उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोला था जो भारत के लोगों को काफी पसंद आया था।
वहीं एक्टर की फिल्म पठान का ट्रेलर दुबई में बुर्ज खलीफा पर दिखाया था। शाहरुख खान की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। वहीं अब हाल ही अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का भारत आगमन हुआ। भारत आने के बाद अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को शाहरुख खान से मुंबई में उनके आवास मन्नत में मुलाकात की। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान दोनों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अलावा दुनियाभर में पड़े बॉलीवुड के प्रभाव पर भी चर्चा की। शाहरुख खान की मेहमाननवाजी से खुश हो कर एरिक ने सोशल मीडिया पर इस दौरान की फोटोज भी शेयर की हैं। लेकिन इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान को यूएस एयरपोर्ट पर कई बार रोका जा चुका है। बाद में अमेरिका के फॉरेन ऑफिस ने इसके लिए माफी भी मांगी।
शाहरुख खान के घर हुआ यूएस एंबेसडर का स्वागत
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत आने के बाद शाहरुख खान के मन्नत में शिरकत की और किंग खान की खातिरदारी से वह बहुत अधिक प्रभावित हुए। उन्होंने इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। किंग खान की पत्नी गौरी खान भी इस दौरान वहां मौजूद रहीं। यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
एरिक गार्सेटी ने किया ट्वीट
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने ट्विटर पर शाहरुख खान के साथ दो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘क्या ये मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? शाहरुख खान के रेसिडेंस मन्नत में उनके साथ खास बातचीत की। इस दौरान मैंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जाना। साथ ही मैंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के उन पहलुओं पर बात की जिसका कल्चरल इम्पैक्ट दुनियाभर में देखने को मिला है।’
शाहरुख खान वर्कफ्रंट
वहीं अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर आएगी।
FAQs
शाहरुख खान का धर्म क्या है?
शाहरुख खान मुसलमान हैं। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान हिंदू परिवार से हैं।
शाहरुख खान के कितने बच्चे हैं?
शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान।