भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ 30 दिसंबर को बड़ा हादसा हुआ। रुड़की के पास नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झील के मोड़ पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ऋषभ के सिर, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। ऋषभ (Rishabh Pant) का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट के बाद कार का बुरा हाल था, लोगों को अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए चिंता होने लगी।
इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ट्वीट पर लिखा ‘मैं तुम्हारे और तुम्हारी सेहत के लए दुआ मांगती हूं’ तो एक बार फिर उर्वशी और ऋषभ के रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी है। हालांकि उर्वशी ने ट्विटर पर ऋषभ (Rishabh Pant) का नाम लिखे बिना ही ट्वीट किया है, फिर भी ये ट्वीट वायरल हो रहा है।
वहीं कुछ समय पहले उर्वशी ने मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर लगाए एक तस्वीर शेयर की थी। साथ में उर्वशी (Urvashi Rautela) ने प्रेम और रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया था, जिसे लोगों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जोड़ लिया था। वैसे कभी दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुआ करते थे। चलिए यहां जानते हैं कि आखिर रिश्ते का सच क्या था।
क्या उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे थे ऋषभ पंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत ने एक समय डेटिंग शुरू कर दी थी और दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। हालांकि 2018 में ही दोनों के रिश्ते अलग हो गए थे। एक्ट्रेस क्रिकेटर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करना चाहती थी। हालांकि, ऐसी अफवाह है कि पंत नहीं चाहते थे कि उनके रिश्ते के बारे में किसी को कुछ पता चले। इसी के चलते दोनों में तकरार हुई और ऋषभ पंत ने उर्वशी का नंबर ब्लॉक कर दिया था। तब से लेकर अब तक उर्वशी कई ऐसी क्रिप्टिक पोस्ट करती रहती हैं जिनसे फैंस को लगता है कि उर्वशी ऋषभ पंत के लिए ही अपनी फिलिंग्स बयां करती रहती हैं।
उर्वशी ने इंटरव्यू में किया था खुलासा
वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था ‘मैं शो के लिए दिल्ली आई हुई थी। 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और सो गई। मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला। फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे। फिर हम वहां मिले भी। लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं।’ उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी के साथ वाल्टेयर वीरय्या में नजर आएंगी।