भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और आरपी के बीच हुए विवाद के बाद से ही दोनों का नाम साथ में जोड़ा जाता है। आरपी के एक्सीडेंट पर फैंस लगातार उर्वशी के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हिंट दिया था कि वह पंत के लिए दुआ कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के बारे में खुलकर बात की है।

एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। जहां पैपराजी ने उनसे ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया। उर्वशी ने कहा कि ऋषभ पंत देश का गौरव हैं,वह देश के लिए बहुत जरूरी हैं। जब पैपराजी ने कहा कि हमारी को दुआ है उनके साथ। इसपर उर्वशी ने कहा,”हमारी भी।” बता दें कि इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड कलर का ट्रैक सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”बस इतना प्यार करने वाली चाहिए।” अन्य यूजर ने लिखा,”बस अब तो पंत भाई का दिन बन गया।” किसी ने लिखा,”वो वैसे ही जबरदस्त पंत के नाम से फुटेज लेते रहती है। मीडिया ऋषभ का नाम लेकर और फोकट की फुटेज दे रहे हैं उसे।”

ऐसे शुरू हुई थी ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के नाम की चर्चा
दरअसल एक्ट्रेस कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था,मुझसे RP मिलने आए थे। RP ने मिलने के लिए कई घंटे इंतजार किया, लेकिन मैं शूटिंग के कारण नहीं मिल पाई। बाद में मैं उनसे मुंबई में मिली। इस बयान के बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी हद होती है।

गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने 11 फरवरी 2023 को ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने लिखा, ‘#KANTARA 2 @rishabshettyofficial @hombalefilms #RS लोडिंग।’इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांतारा-2 में नजर आने वाली हैं।