बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अकसर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उर्वशी अपनी फिल्मों को लेकर भले ही सुर्खियों में न आई हों लेकिन वह अपनी खूबसूरती और फोटोज वीडियो को लेकर खूब चुर्चा में रहती हैं।

अब हाल ही में उर्वशी रौतेला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना 24 कैरेट गोल्ड आई फोन खो दिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट शेयर करते हुए दी है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि अगर किसी को मिले तो उनसे संपर्क करें।

उर्वशी रौतेला का 24K गोल्ड iPhone हुआ गायब

उर्वशी रौतेला ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है। प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें…” उन्होंने पोस्ट करते हुए अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है। इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

बता दें यह पहली बार नहीं है जब किसी का फोन स्टेडियम में खोया हो इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फोन भी खो गया था।

एक्ट्रेस ने स्टेडियम से शेयर किया था वीडियो

एक्ट्रेस ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह भारत की जीत पर काफी खुश नजर होती नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने ब्लू ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं। इससे पहले भी एक्ट्रेस को कई मैच में स्पॉट किया जा चुका है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अभिनेत्री के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अलविदा.. गया… वैसे कल ही ट्वीट करना था, इतनी जल्दी कैसे याद आया।’एक ने लिखा कि ‘उसमें पंत और नसीम के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पंत के पास होगा परेशान मत हो।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘आपको यह पोस्ट हटा देनी चाहिए.. इस पोस्ट का कोई मतलब नहीं है.. आपको जनता से नहीं बल्कि पुलिस से संपर्क करना चाहिए.. इसके लिए केवल पुलिस ही आपकी मदद कर सकती है.. जनता आपको इसके लिए ट्रोल करेगी।’