Indian Movies Ban In Pakistan: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं। दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। भारत ने इस हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, पाकिस्तान के लोगों का वीजा रद्द कर दिया। यहां तक कि पाकिस्तानी स्टार्स पर भी बैन लगा दिया और उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए।
फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई। भारत ने तो इस मूवी पर रोक ही लगाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई भारतीय फिल्में हैं, जिन्हें पाकिस्तान अपने देश में बैन कर चुका है। दरअसल, बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें पाकिस्तान की असलियत दिखाई गई है। ऐसे में पाक ने इन भारतीय फिल्मों से खौफ खाते हुए उन्हें बैन कर दिया। चलिए आपको बताते हैं उन्हीं में से कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप ओटीटी पर भी एन्जॉय कर सकते हैं।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन-वॉर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का है। विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर इस मूवी का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। ये मूवी पाकिस्तान में बैन है। बता दें कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।
एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)
साल 2012 में रिलीज हुई कटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘एक था टाइगर’ को भी पाकिस्तान में बैन किया हुआ है। दबंग खान की इस मूवी में भारतीय एजेंट और आईएसआई एजेंट की कहानी को दिखाया गया है। यही कारण है कि उन्होंने इसे अपने मुल्क में रिलीज नहीं होने दिया। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
बेबी (Baby)
साल 2015 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बेबी’ में अक्षय कुमार, केके मेनन और तापसी पन्नू समेत कई स्टार्स नजर आए थे। खिलाड़ी कुमार की इस मूवी में आतंकी गतिविधियों को पनाह देने की पाकिस्तान की नापाक साजिश के बारे में दिखाया गया है। इसी वजह से वहां इस मूवी को बैन किया गया है। यहां फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
फैंटम (Phantom)
सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘फैंटम’ 26/11 हमले के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में इस हमले के जिम्मेदार आतंकी साजिद मीर के साथ-साथ हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी के किरदारों को भी दिखाया गया है और पाकिस्तान ने इस फिल्म को भी अपने मुल्क में बैन कर रखा है। ऐसे में अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो अब इसे सोनी लिव पर एन्जॉय कर सकते हैं।
गदर: एक प्रेम कथा (Gadar)
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर’ को भारत में लोगों ने काफी पसंद किया। लगभग 24 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे भी बैन कर दिया, क्योंकि इस फिल्म में भारत-पाक बंटवारे को दिखाया गया है। इस मूवी को अब जी5 पर देखा जा सकता है।
मुल्क (Mulk)
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘मुल्क’ भी पाक में बैन है। इस मूवी में एक हिंदुस्तानी परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिस पर पाकिस्तान से सांठगांठ का आरोप लगा है। इसे यूट्यूब के साथ, जी5 पर भी देखा जा सकता है।
तेरे बिन लादेन (Tere Bin Laden: Dead Or Alive)
‘तेरे बिन लादेन’ एक मजेदार कॉमेडी मूवी है, जिसमें ओसामा बिन लादेन की कोई कहानी नहीं दिखाई गई है, लेकिन पाकिस्तान ने सिर्फ इस फिल्म के नाम से डरकर ही इसे बैन कर दिया। इस मूवी को भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है।