बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी में तो बीजेपी को हराने के लिए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ही काफी हैं। भाजपा को घेरते हुए केआरके ने कहा कि बंगाल में प्रशांत किशोर की कही बात भी सच ही साबित हुई। बता दें, कि पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई। टीएमसी ने बहुमत प्राप्त कर एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में अपनी जीत का परचम लहराया।
ऐसे में कमाल आर खान उर्फ केआरके ने बीजेपी को टॉन्ट कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल इलेक्शन से पहले कहा था- अगर मैं अपना काम अच्छे से जानता हूं तो मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 3 डिजिट्स तक कभी पहुंच ही नहीं पाएगी।’
केआरके ने आगे कहा- ‘प्रशांत बोले, अगर बीजेपी 3 डिजिट्स तक पहुंच जाती है तो मैं अपना काम करना बंद कर दूंगा, वह भी हमेशा के लिए। कहने का मतलब ये कि प्रशांत को अपनी कही बात पर पूरा पूरा भरोसा था। जैसे क्रिटिक नंबर 1 ब्रांड केआरके को था।’
Prashant Kishore said before the election of West Bengal:- If I know my work, then I can guarantee that BJP won’t reach to 3 digits in West Bengal. And if BJP will reached to 3 digits then I will stop doing my work forever. Means he is as confident as the No.1 critic Brand KRK.
— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2021
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में कहा- प्यारे भक्तों कृपया कर इस बात को नोट कर लें कि राकेश टिकैत बहुत है बीजेपी को यूपी इलेक्शन में हराने के लिए। अखिलेश यादव, जया बच्चन, ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव ये सभी अलग से! मैं जानता हूं कि मायावती और ओवैसी दोनों मिलकर बीजेपी की मदद करने की कोशिश करेंगे। लेकिन अब जनता बहुत होशियार हो गई है।’
Dear Bhakts please note only #rakeshtikait is enough to defeat you all in UP election. #akhliesh #JayaBachchan #MamtaBanerjee #PriyankaGandhi #TejaswiYadav etc Alag Se! I know that #Mayawati and #Owaisi will try to help #BJP but now people are more clever to understand all this.
— KRK (@kamaalrkhan) May 3, 2021
कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘जो भी आज भारत में हो रहा है, वह सब हमारे बेवकूफ राजनेताओं की वजह से है। उन्हें पता है कि वह हमारे वोट्स खरीद सकते हैं। एल्कोहल और बिरियानी खिला कर वह सारे वोट अपने नाम कर सकते हैं।’
कोरोना महामारी पर बात करते हुए केआरके ने ट्वीट किया और कहा-24 लोग कर्नाटक के एक अस्पताल में आज मर गए। क्यों क्योंकि ऑक्सीजन नहीं थी। यह सबूत है कि हमारे देश में नॉर्मल लोगों की जान की कीमत नहीं है। यह मर्डर है औऱ किसी को तो इसकी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।’
केआरके ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से बिहार के लोगों ने झांसाराम को वोट किया था, लॉकडाउन से पहले। अब आज वह अपनी गलती की वजह से सफर कर रहे हैं।