उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव की नतीजे सामने आ रहे हैं जिसमें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। इस जीत पर CM योगी आदित्यनाथ ने अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की है। इसी बीच नामांकन प्रक्रिया के दौरान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की महिला प्रस्तावक की साड़ी खींचने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये लोकतंत्र का चीरहरण है। इसी मुद्दे पर एक डिबेट शो में बोलते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि जैसा हश्र हस्तिनापुर की सभा का हुआ था, वही हश्र बीजेपी का भी होगा।
न्यूज 24 के डिबेट शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ में बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये सबका साथ सबका विनाश हो रहा है। इस सभा में दुशासन भरे हुए हैं, ये कौन से सुशासन की बात करते हैं? प्रस्तावक का चीरहरण होता है और महिला को नामांकन भी भरने नहीं दिया गया, ऋतु सिंह- उसका साड़ी खिंच लिया जाता है, उसे निर्वस्त्र कर दिया जाता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘देखा था न, एक सभा का क्या हश्र हुआ था, हस्तिनापुर का। वही हश्र इन लोगों का भी होगा। मैं ये कहना चाहती हूं कि एक सिपाही, एक दरोगा चाह ले तो मंदिर के चप्पल की चोरी न हो, और यहां एसपी पीट रहे हैं और कह रहे हैं कि बीजेपी वाले बम लाए थे।’
सुप्रिया श्रीनेत ने गुस्से में कहा कि हम किस लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। वो बोलीं, ‘ये लोकतंत्र है? हम आजादी के 75 साल मनाएंगे अगले साल और रक्तरंजन की बात करेंगे? हम लोकतंत्र में आस्था रखने वालों को पीटेंगे?’
उनके सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, ‘महिला के साथ दुर्व्यवहार के लिए दो आरोपी जेल में हैं, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड हैं और दोनों व्यक्ति निर्दलीय के समर्थक हैं। लेकिन जो प्रीति तिवारी, क्षेत्रीय महिला अध्यक्ष हैं कांग्रेस की, मथुरा में कांग्रेस के लोगों ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उसी मथुरा में पहले प्रियंका चतुर्वेदी, जो उनकी राष्ट्रीय प्रवक्ता रही थीं, उनके साथ कांग्रेस के लोगों ने ही दुर्व्यवहार किया था। तो दुशासन कहां हैं बताने की जरूरत नहीं है।’