फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का दूसरा पार्ट Son of Sardaar 2 आने वाला है, लेकिन इस बार संजय दत्त इसमें नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह इस पार्ट में भोजपुरी स्टार रवि किशन ने ले ली है। अब संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में फिल्म में उनके न होने का कारण बताया है। उन्होंने बताया है कि यूके सरकार ने उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया, जिसके कारण अब वो इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए संजय दत्त ने बताया कि उनका पेमेंट होने के बाद भी यूके सरकार ने पहले उनका वीजा नहीं दिया। जब सब तैयार था तो उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया। एक्टर ने बताया कि सारा पेपर वर्क हो चुका था। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यूके सरकार ने अच्छा नहीं किया। सब कुछ तैयार था, फिर एक महीने बाद आप मेरा वीजा कैंसिल कर रहे हो। जो भी पेपर जरूरी थे वो मैंने यूके सरकार को दे दिए थे।”
संजय दत्त का सवाल ये है कि यूके सरकार को जब उनका वीजा कैंसिल करना था तो पहले उन्हें वीजा दिया ही क्यों गया? संजय ने कहा, “यूके जाना कौन चाहता था। वह इतने दंगे चल रहे है। बल्कि भारत की सरकार ने भी यूके जाने के लिए मना किया है, तो मुझे अब किसी चीज से फर्क नहीं पड़ रहा। संजय दत्त ने कहा कि वह हमेशा कानून का पालन करते हैं और कानून के हिसाब से ही चलते हैं। वह हर देश के कानून का सम्मान करते हैं।
रवि किशन को मिला संजय दत्त का रोल
बता दें कि संजय दत्त की जगह अब इस फिल्म में रवि किशन नजर आने वाले हैं। रवि किशन को इस फिल्म में जगह देने के साथ-साथ स्क्रिप्ट में भी बदलाव किए गए हैं। फिलहाल संजय दत्त को इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस हो सकती है।
संजय दत्त की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह ‘हाउसफुल 5’ में नजर आ सकते हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक ये फिल्म भी यूके में शूट होनी है, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने संजय दत्त के सीन मुंबई में शूट करने का फैसला लिया है।