शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत ने पार्टी को हिलाकर रख दिया है। वो ना केवल अन्य विधायकों के साथ बागी बन गए हैं, बल्कि उन्होंने उद्धव थाकरे पर कई आरोप लगाए हैं। 22 जून को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि वो कुर्सी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़कर अपने घर में शिफ्ट हो गए हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्विटर पर उद्धाव ठाकरे की तारीफ की है।
सिमी ग्रेवाल ने लिखा,” क्योंकि उन्हें सत्ता का लालच नहीं है। वो राजनीतिक खेल नहीं खेलते। ऐसे गरीमा वाले नेता बहुत मुश्किल से मिलते हैं।” इसपर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशांक कुमार झा ने लिखा,”सीएम का पद ही पहले स्थान पर सिद्धांत और गरीमा को रखकर मिला है।”
वॉक्स ऑन स्टार नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,” अगर उन्हें लालच नहीं है तो साल 2019 में सीएम पद के लिए बीजेपी को धोखा क्यों दिया था।? उनकी खुद की पार्टी के लोग ही उनकी विचारधारा से खुश नहीं हैं। नेता वो होता है जो अपनी पार्टी के सदस्यों को साथ लेकर चलता है। लेकिन वो तो पावर के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ शामिल हो गए।”एक यूजर ने लिखा,”गरिमा तो तब ही ताक पर रख दी थी, जब कांग्रेस से गठबंधन किया था और सोनिया गांधी से मिलने गए थे।”
डॉ.सुभाष कुमार शर्मा ने लिखा,”कोई लालच नहीं? तो फिर 2019 में चुनावी फैसले को क्यों ठुकराया? कांग्रेस और राकांपा के साथ जाने के लिए। वैचारिक रूप से संगत भाजपा के साथ लंबे समय से चले आ रहे गठबंधन को क्यों तोड़ा?बाला साहब की विचारधारा से समझौता किया। अब, खेल खत्म होता दिख रहा है और इसलिए ये सब किया जा रहा है।”
मूवर एंड शेकर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”मैडम सिमी ग्रेवाल। समझ में नहीं आ रहा है कि आप इस मामले में अपनी नाक क्यों घुसा रही हैं? हो सकता है कि आपके लिए कुछ किया गया हो और आप उसके लिए शुक्रिया करना चाहती हैं। क्या आपने कल रात वर्षा बंगले से बड़े-बड़े बैगों को बाहर निकालते हुए देखा? क्या मामला था?” बरखा समनानी ने लिखा,”सत्ता का लालच नहीं, कांग्रेस से गठबंधन करने का कारण है।”
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी में इस वक्त उठा-पटक चल रही है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। हर कोई इस मुद्दे को लेकर ट्वीट कर रहा है। कोई इसे बीजेपी का प्लान बता रहा है तो कोई शिवसेना की कमी कह रहा है।